• Mon. May 12th, 2025

    Almora-News बुजुर्गों से लगभग 82 लाख की ठगी करने वाले के 2 अभियुक्त गिरफ्तार

    Byswati tewari

    May 11, 2025

    दो अलग-अलग मामलों में डिजिटल अरेस्ट कर बुजुर्गों से लगभग 82 लाख की ठगी करने वाले के 2 अभियुक्तों को अल्मोड़ा और लमगड़ा टीम ने गुजरात से धर दबोचा

    एसएसपी अल्मोड़ा के कुशल नेतृत्व में साइबर ठगों पर ताबड़तोड़ एक्शन

    कोतवाली अल्मोड़ा का मामला-
    2 बुजुर्ग भाई बहनों को 16 दिनों तक डिजिटल अरेस्ट कर 75 लाख से अधिक धनराशि ठगने वाले अभियुक्त को मोरवी गुजरात से दबोच लाई अल्मोड़ा पुलिस टीम

    दिनांक 15/04/2025 को पूर्ण चन्द्र जोशी व उसकी बहन भगवती पाण्डे द्वारा तहरीर दी कि उनके मो0 न0 पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा वीडियों कॉल कर दिनांक 23/03/2025 से 07/04/2025 तक डिजिटल अरेस्ट रखते हुए कुल 75 लाख 73 हजार की ठगी की गई, जिस आधार पर कोतवाली अल्मोड़ा में एफआईआर न0 33/2025 धारा 318/318(4) /308(5)/61(2) बीएनएस के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया था।

    देवन्द्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा संबंधितों को निर्देशित कर पुलिस टीम का गठन किया गया और साइबर ठगी के गिरोह को दबोचने के लिये आवश्यक कार्यवाही शुरु की गई।
    एसएसपी महोदय द्वारा गठित पुलिस टीम को समय-समय पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये जा रहे थे।

    एक्शन
    वादी पूर्ण चन्द्र व भगवती पाण्डे द्वारा अपने खातों जिन बैकों मे धनराशि भेजी गयी थी विवेचक एसएसआई श्री अजेन्द्र प्रसाद द्वारा जांचकर आवश्यक जानकारी जुटाई गई,जिसके पश्चात पुलिस टीम का गठन किया गया।

    पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस की मदद से अथक प्रयास करते हुए दिनांक 09/05/2025 को एक अभियुक्त जुनेजा दिलावर को लगभग 1400 कि0मी0 दूर मोरवी राजकोट गुजरात से गिरफ्तार किया गया।
    इस गिरोह के अन्य संलिप्तों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है,साइबर ठगी गिरोह की चेन का पता लगाकर गिरफ्तार करने के प्रयास जारी है।

    ऐसे किया था डिजिटल अरेस्ट-
    दिनांक 23.3.2025 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा वीडियों कॉल के माध्यम से वादी पूर्ण चन्द्र जोशी व उसकी बहन भगवती को पुलिस अधिकारी बनकर उसकी आईडी बच्चों के अपहरण वाले गिरोह से लगी होने तथा उसकी भूमिका संदिग्ध होने व उन्हे गिरफ्तार करने का भय दिखाकर खातों जांच करने तथा उनके खाते जमा धनराशि को उनके द्वारा बताये गये खातों में भेजने व इस अवधि में किसी से बात न करने के संबंध धमकी दी गई तथा जांच पूरी होने के बाद सही पाये जाने पर उनकी धनराशि को वापस लौटाने की बात कहकर उन्हे 23 मार्च से 7 अप्रैल 2025 तक डिजिटल अरेस्ट रखकर 8 बार विभिन्न तिथियों मे कुल 75 लाख 73 हजार की धनराशि ठगों द्वारा अपने खातों में मंगवायी गई।
    गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-
    जुनेजा दिलावर पुत्र मोहम्मद भाई निवासी महेन्द्र परा 14 मोरवी जिला मोरवी राजकोट गुजरात
    पुलिस टीम-

    1. उ0नि0 धरम सिंह,कोतवाली अल्मोड़ा
    2. कानि0 परवेज अली एसओजी अल्मोड़ा
    3. साइबर टीम अल्मोड़ा

    थाना लमगड़ा-
    एक बुजुर्ग को 5 दिनों तक डिजिटल अरेस्ट कर 7 लाख से अधिक धनराशि ठगने वाले अभियुक्त को जामनगर गुजरात से दबोच लाई लमगड़ा पुलिस
    मामला
    दिनांक 21 फरवरी 2025 को लमगड़ा क्षेत्र निवासी जीवन सिंह मेहता निवासी बर्गला लमगड़ा द्वारा तहरीर दी गई कि अज्ञात अभियुक्तों द्वारा दिनांक 13 जनवरी 2025 से 17 जनवरी तक डिजिटल अरेस्ट कर मनी लॉन्ड्रिंग केस में संलिप्त होने का डर दिखाकर 7 लाख 20 हजार रुपये हड़प लिये है। जिस आधार पर थाना लमगड़ा में अभियोग पंजीकृत किया गया।

    दिनांक 21/04/2025 को बुजुर्ग व्यक्ति को डिजिटल अरेस्ट करने वाले गिरोह के 02 अभियुक्तों को खरगौन मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया गया था, जिनसे पूछताछ में अभियुक्त गणों द्वारा गिरोह में सम्मिलित होकर उक्त प्रकार के अपराधों में लिप्त होना व गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी दी गई थी,इसी क्रम में उक्त गिरोह के अन्य अभियुक्त मंडलिया निशित को दिनांक 8/5/2025 को लगभग 1600 किमी0 दूर जामनगर गुजरात से गिरफ्तार करने में सफलता मिली। उक्त अभियुक्त मंडलिया निशित द्वारा पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्तों को अपने गिरोह मे शामिल कर उनको बैक खातों की व्यवस्था करने व ठगी के रुपये खातों आहरण करने के लिये कहा गया था।अन्य संलिप्तों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
    ऐसे किया था डिजिटल अरेस्ट
    दिनांक 13 जनवरी को लमगड़ा क्षेत्र निवासी बुजुर्ग को एक अज्ञात विडियो कॉल आती है और सीबीआई ऑफिसर बनकर बुजुर्ग को मनी लॉन्ड्रिंग केस के खाते में उनका आधार पैन कार्ड लगा होने और संलिप्ता का डर दिखाकर बताया कि आपको डिजिटल अरेस्ट किया जाता है।
    बुजुर्ग को डराधमकाकर कहा गया कि आप लगातार विडियों कॉल पर जुड़े रहोगे और इसके बारे किसी परिवार या अन्य को नहीं बताओगे। आपका एकाउंट वैरिफाई करना है,आप कुछ पैसा जो खाते हम बताते है उनमे डालें,आपका वैरिफिकेशन किया जा रहा है,जो आपको बाद में वापस हो जायेगा । आप हमारे साथ कॉपरेट करें अन्यथा आपको गिरफ्तार किया जायेगा या एनकाउंटर भी हो सकता है,यह बहुत बड़ा मामला है, ऐसे धमकाया तो बुजुर्ग द्वारा तीन किस्तों में 7,20,000 रुपये साइबर ठगों द्वारा बताये गये खातों में भेजे गये । जब बुजुर्ग द्वारा और अधिक रुपये न होने पर असमर्थता जतायी तो,साइबर ठगों ने कहा कि कोई बात नही हम जांच कर रहे है,फिर आपके पैसे वापस आ जायेंगे।
    जब काफी दिनों बाद पैसे वापस नहीं आये और उनके सम्पर्क नंबर ऑफ आ रहे थे,लगभग 1 माह बाद 21 फरवरी 2025 को वादी जीवन सिंह मेहता द्वारा लमगड़ा थाने पर तहरीर दी गई थी। जिस पर थाना लमगड़ा में तत्काल एफ0आई0आर0 3/2025 धारा 318(4)/61(2) BNS के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया।
    गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
    मंडलिया निशित पुत्र जयेश भाई निवासी मंगलम 1 ब्लॉक 1 न्यू आरम कॉलोनी मास्टर सोसाईटी गली नं0 1 सरुसैक्शन रोड खोडियार कॉलोनी थाना सी डिविजन जिला जामनगर गुजरात
    पुलिस टीम-
    1-उ0नि0 श्री दिनेश परिहार, प्रभारी चौकी जैंती थाना लमगड़ा
    2-कानि0 हेमचन्द्र, कोतवाली अल्मोड़ा
    3-साइबर टीम अल्मोड़ा

    All type of Computer Works and All Types of govt application etc work

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *