मजदूर रणजीत सिंह की पुलिस अभिरक्षा में हुई मृत्यु के विरोध में शोक सभा
अल्मोड़ा। शुक्रवार दिनांक 9 अगस्त 2024 को प्रदेशव्यापी अभियान पर जनसंगठनों द्वारा सस्थानीय बाटा चौराहे पर एक शोक सभा कर मजदूर रणजीत सिंह की पुलिस अभिरक्षा में हुई मृत्यु के विरोध में तथा साथी रणजीत सिंह को न्याय की मांग को लेकर भारत की जनवादी नौजवान सभा एवं सीटू(c,I,t,u) द्वारा स्थानी बाटा चौक पर शोक सभा का आयोजन किया गया।
शोक सभा में बोलते हुए साथियों ने प्रदेश सरकार से यह मांग रखी की रणवीर सिंह की हत्या में लिफ्ट पुलिस कर्मियों एवं अधिकारियों को सजा दी जाए तथा उक्त मामले की उच्च स्तरीय जांच की जाए साथ ही रणजीत सिंह की विधवा एवं बच्चों को 10 लाख रुपया मुआवजा उत्तराखंड सरकार द्वारा दिया जाए। ज्ञात हो कि लगभग एक माह पूर्ण एक चोरी की वारदात के शक की बिना पर रणजीत सिंह को ऋषिकेश पुलिस द्वारा उठाया गया तथा पुलिस अभिरक्षा में रणजीत सिंह की पुलिस द्वारा इतनी पिटाईकी गई की उसकी मृत्यु हो गई इसके विरोध में पूरे प्रदेश में लगभग एक माह से रणजीत सिंह को न्याय दिलाने हेतु मजदूर एवं जन संगठनों द्वारा धरने प्रदर्शन किया जा रहे हैं लेकिन राज्य सरकार द्वारा उक्त मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है अतः आज प्रदेशव्यापी अभियान के तहत यह कार्यक्रम किया गया कार्यक्रम में निम्न साथी मौजूद रहे । साथी मुमताज अख्तर दुर्गा प्रसाद, नवीन चन्द्र आर्य बबलू शाहनवाज अंसारी, मोहमद नाजिम ,आरपी जोशी ,प्रमोद कुमार , अशोक कुमार जनवादी नौजवान सभा से युसूफ तिवारी योगेश कुमार,शानू एवं बीजीवीएस के साथियों में भी प्रतिभागी किया लोग मौजूद रहे
