जगत सिंह बिष्ट राजकीय होटल मैनेजमेंट संस्थान के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं सम्पन्न
अल्मोड़ा, 11 जनवरी 2025 (सूवि): जगत सिंह बिष्ट राजकीय होटल मैनेजमेंट संस्थान अल्मोड़ा में प्रथम वर्ष के छात्रों की प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं आज दिनांक 11 जनवरी 2025 को शांतिपूर्ण रूप से प्रारंभ हो गए हैं। संस्थान के परीक्षा केंद्र अधीक्षक धीरेन्द्र सिंह मर्तोलिया द्वारा बताया गया है कि प्रथम वर्ष में कुल 47 छात्रों द्वारा परीक्षा फॉर्म भरा गया था जिसमें दो छात्रों की कक्षा अनुपस्थित मानकों के अनुरूप 65% प्रतिशत नहीं हो पाने के कारण वे छात्र परीक्षा से वंचित हो गए हैं, जबकि 45 छात्रों द्वारा अपनी संस्थागत परीक्षाएं दी जा रही हैं ।उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा पिछले माह द्वितीय तृतीय व चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राओं की परीक्षाएं संपन्न कर दी गई थी एवं द्वितीय एवं चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राएं अपने इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग और जॉब ट्रेनिंग के लिए देश के विभिन्न स्थानों में पांच सितारा होटल में ट्रेनिंग हेतु चले गए हैं। उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय देहरादून द्वारा परीक्षाओं को शांतिपूर्वक और सफलता से कराए जाने के लिए नन्ही परी सीमांत इंजीनियरिंग कॉलेज पिथौरागढ़ से पर्यवेक्षक रूप में देवनिधि बिष्ट को नियुक्त किया गया है । परीक्षा पूर्ण रूप से ऑनलाइन माध्यम से विश्वविद्यालय के पोर्टल द्वारा कराई जा रही है। परीक्षा प्रारंभ होने से आधे घंटे पूर्व उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा ऑनलाइन पासवर्ड के माध्यम से विश्वविद्यालय के पोर्टल पर केंद्र अधीक्षक को प्रश्न पत्र भेजा जाता है तत्पश्चात उनको प्रिंट कर परीक्षा कराई जाती है । बताया कि आज दिनांक 11 जनवरी 2025 को प्रथम वर्ष के छात्रों का फूड प्रोडक्शन का पेपर संपादित किया गया जिसमें कोई भी छात्र अनुपस्थित नहीं रहा। परीक्षाएं पूर्ण रूप से सफलतापूर्वक कराई जा सके इसके लिए संस्थान में सहायक केंद्र अधीक्षक असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर नीलम परिहार, असिस्टेंट प्रोफेसर सुरभि जोशी, एसोसिएट प्रोफेसर भरत पांडे द्वारा कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी की गई। उनके साथ छात्र लिपिक कैलाश जोशी, सुरेश रावत, राजेंद्र बोरा, बलवंत कार्की आदि थे। यह परीक्षाएं 21 जनवरी तक संपन्न होनी है ।
