Almora-news पुलिस की तत्परता नगदी व कीमती सामान से भरा गुम हुआ बैग वापस मिला
अवनीश जी निवासी देहरादून स्यालीधार के पास हर्ष आर्या निवासी स्यालीधार के मैगी प्वाइंट पर चाय पीने रुके थे,जिसके बाद वहां से रवाना होने पर वे अपना नकदी व कीमती सामान से भरा हैंडबैग वही रोड के किनारे भूल गए।आगे जाकर उनको अपने हैंडबैग के संबंध में जानकारी हुई तो उनके द्वारा इसकी सूचना अल्मोड़ा पुलिस को दी गई।
जिस पर चौकी बेस कोतवाली अल्मोड़ा के सुंदरलाल द्वारा तत्परता दिखाते हुए संबंधित स्थान पर जाकर उक्त हैंडबैग की खोजबीन की गई तो दुकान स्वामी हर्ष आर्या द्वारा ईमानदारी का परिचय देते हुए उक्त हैंडबैग को अपने कब्जे में रखा था। कानि0 सुंदरलाल ने हैंडबैग कब्जे लेते हुए अवनीश जी को सुपुर्द किया।
बैग स्वामी द्वारा युवक की ईमानदारी व पुलिस की तत्परता की सराहना की गई।
युवक की ईमानदारी के लिए नगद इनाम भी दिया।
