• Mon. Dec 1st, 2025

    अल्मोड़ा: सब्जियों के मनमाने दाम रोकने में प्रशासन नाकाम, पढ़ रही महंगाई की मार

    200 के पार पहुंचा टमाटर, 280 बिक रहा अदरक


    अल्मोड़ा-सब्जियों के मनमाने दाम पर रोक लगाने की प्रशासन की कवायद फीकी पड़ गई है। सब्जी विक्रेता सूची को दिखावा बताकर अपने फायदे के हिसाब से सब्जियां बेच रहे हैं। विक्रेताओं की मनमानी के कारण लोगों की जेब ढ़ीली हो रही है। बरसात में सभी प्रकार की सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं।

    प्रशासन के निर्देश के बाद भी दुकानों में नहीं लगी रेट लिस्ट,अधिकांश दुकानों में ओवररेट बिक रही हैं सब्जियां

    दामों पर अंकुश लगाने और मुनाफाखोरी को रोकने के लिए बीते दिन प्रशासन ने सभी विक्रेताओं को रेट लिस्ट चस्पा कर उसी हिसाब से सब्जियों की बिक्री के निर्देश दिये थे, लेकिन प्रशासन के आदेशों को दरकिनार कर अधिकांश सब्जी विक्रेता मनमाने रेट में सब्जियां बेच रहे हैं।अधिकांश सब्जी बेचने वालों ने दुकानों में रेट लिस्ट भी चस्पा नहीं की है। बुधवार को पड़ताल के दौरान अल्मोड़ा बाजार में सब्जियां तय कीमत से अधिक की बिकती मिली। वहीं, डीएम ने जिला पूर्ति विभाग को समय-समय पर औचक निरीक्षण कर कार्रवाई के निर्देश दिये थे, विक्रेता निर्देश को हवाई साबित कर मनमाने दामों में सब्जियों को बेच रहे हैं। इससे आम जनता परेशान है।

    डगमगा रहा रसोई का बजट

    वहीं महंगाई से लोगों के रसोई का बजट बिगड़ गया है। सब्जियों के बढ़ते दामों ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है। पिछले माह तक 100 रुपये किलो बिकने वाला टमाटर 200 रुपये किलो पहुंच गया है। टमाटर के दामों में अचानक आये उछाल से महिलाओं का रसोई का बजट पूरी तरह बिगड़ गया है। महिलाएं व पुरुष समित खर्चों के साथ ही रसोई चलाने का मजबूर हैं। विगत दिवस अल्मोड़ा में सब्जियों के दाम ये रहे।


    प्याज- 30₹
    टमाटर -200₹
    बैंगन -70₹
    लौकी -40₹
    आलू -30₹
    कद्दू -60₹
    अदरक -280₹
    सिमला मिर्च -130₹

    By swati tewari

    working in digital media since 5 year

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *