बीते शुक्रवार 21 अप्रैल 2023) को चौखुटिया निवासी एक व्यक्ति ने चौकी खीड़ा में सूचना दी कि उसकी पुत्री उम्र- 20 वर्ष घर से नाराज होकर कही चली गयी है, काफी तलाश करने पर कुछ पता नही चल पाया है और उसका फोन भी बंद आ रहा है। चौखुटिया पुलिस द्वारा युवती की तलाश हेतु कस्बा,बाजार में लोगों व बस, टैक्सी चालकों को गुमशुदा युवती की फोटो दिखाकर व उसके पहनावा के अनुसार पुछताछ करते हुए ठोस सुरागरसी-पतारसी कर गुमशुदा युवती को भिकियासैण क्षेत्र से सकुशल बरामद किया गया।
युवती को समझा- बुझाकर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया जिस पर परिजनों द्वारा चौखुटिया पुलिस की त्वरित कार्यवाही के लिए प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया।
युवती को तलाशने हेतु पुलिस टीम में एएसआई ब्रजेश कोठारी, कानि0 संदीप कुमार, और कानि0 दीपक रौतेला, चौकी खीड़ा, थाना चौखुटिया शामिल रहे।