पतलचौरा गांव के ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का लिया संकल्प
कई आधारभूत समस्याओं से जूझ रहे ग्रामीण
अल्मोड़ा -विकास खंड भैसियाछाना के पतलचौरा गांव में आज एक बैठक का आयोजन करके विभिन्न मांगों को लेकर ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव बहिष्कार करने का संकल्प लिया।
कनारीछीना बिनूक पतलचौरा सड़क मार्ग व कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल भवन निर्माण बंद होने व पतलचौरा ,रीम गांव में पानी की समस्याओं को देखते हुए महिलाओं व पुरुषों के द्वारा पतलचौरा गांव में बैठकर रखकर रोष जताते हुए अपनी विभिन्न मांगों के लिए लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने के नारे बाजी करके पानी नहीं तो वोट नहीं,रोड नहीं तो वोट नहीं। अस्पताल का भवन नहीं तो वोट नहीं करके बहिष्कार के लिए संकल्प लिया। इस बैठक में बहिष्कार के लिए अनुसूचित जाति के बाहुली गांव पतलचौरा, चिमचुवा,व रीम पिपल खेत आदि गांवों के लोग मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को भी पत्र भेजा, पत्र के माध्यम से उन्होंने लिखा कि अल्मोडा भैसियाछाना विकास खंड के कनारीछीना बिनूक पतलचौरा सड़क मार्ग अधर में लटकने व कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल भवन निर्माण कार्य बंद होने से लोक सभा चुनाव का बहिष्कार। मान्यवर , निवेदन है भैसियाछाना बिकास खंड के कनारीछीना बिनूक पतलचौरा सड़क मार्ग न बनने व कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल भवन निर्माण कार्य डेढ साल से बंद होने से क्षेत्रीय जनता का दिन पर दिन आक्रोश बड रहा है। पतलचौरा गांव से कनारीछीना ढाई किलोमीटर कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल में किसी बुजुर्ग व गर्भवती महिला को डोली व खचरो के सहारे कनारीछीना ले जाते हैं तो, कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल भवन न होने से वहां पर ना कोई डाक्टर है और ना कोई स्वास्थ्य संबंधित सुविधा। मान्यवर आपसे रीठागाडी दगड़ियों संघर्ष समिति के सदस्यों का बिनम्र निवेदन है।अगर कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल भवन निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया और पांच सालों से कनारीछीना बिनूक पतलचौरा सड़क मार्ग का निर्माण कार्य नहीं किया गया तो।चार पांच गांवों के ग्रामीण व पतलचौरा अनुसूचित जाति के बाहुलि गांव के ग्रामीणों ने पानी की समस्या के लिए भी जल संस्थान को भी अवगत कराया लेकिन अब जनता ने लोक सभा चुनाव बहिष्कार करने के लिए संकल्प लें लिया।