• Mon. Dec 1st, 2025

    हरी दत्त पेटशाली इण्टर कालेज चितई में प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

    ग्राम स्तर से शिक्षा के स्तर को बढ़ाया जाएगा तो पहाड़ से पलायन भी नहीं होगा- विधायक तिवारी

    आज बुधवार को विद्यालय हरी दत्त पेटशाली इण्टर कालेज चितई में प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि बारामण्डल विधायक माननीय मनोज तिवारी ने कहा कि दुरस्त ग्रामिण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है यदि ग्राम स्तर से शिक्षा के स्तर को बढ़ाया जाएगा तो पहाड़ से पलायन भी नहीं होगा।

    पुस्तकालय कक्ष के निमार्ण की घोषणा

    तिवारी ने इण्टरमीडिएट में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं व राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर खेलों में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं तथा विद्यालय के समस्त स्टॉफ को सम्मानित किया व विद्यालय में एक पुस्तकालय कक्ष के निमार्ण की घोषणा की ।

    विशिष्ट अतिथि बार एसोसियेशन के पूर्व अध्यक्ष शेखर लेखचौरा ने कहा कि पहाड़ के गाँव के बच्चों में अत्यधिक सामर्थ्य होती है ये प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ सकते है। उन्होंने विश्वास दिलाया की वह विद्यालय की शैक्षणिक उन्नति के लिए हमेशा उपलब्ध रहेगें।

    विशिष्ट अतिथि SOS गर्निक की निर्देशिका अर्मता जी ने बच्चों को सराहा व अपना आर्शिवाद दिया। विद्यालय के प्रबन्धक श्री गिरीश चन्द्र पेटशाली ने सभी आगंन्तुकों का स्वागत किया व विद्यालय परिवार को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।

    समारोह में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यकम व योग के विभिन्न आसनों की शानदार प्रस्तुती दी।

    समारोह में ग्राम प्रधान चितई, ग्राम प्रधान चितई पन्त, ग्राम प्रधान चितई तिवारी गाम प्रधान पूनाकोट, शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष श्री प्रकाश चन्द्र प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्री बलवन्त सिंह रावत उपाध्यक्ष श्री राजेन्द्र बोरा, सदस्य श्री दीपक पाण्डे समाजिक कार्यकता हिमांशु आर्या राजेन्द्र रावत पूरन रौतेला प्रकाश पत मनोज पाण्डे नरेश बाराकोटी हरीश लाल नवीन आर्या अमर राम विद्या पंत तथा अभिभावक व समस्त विद्यालय परिवार कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

    कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंधक गिरिश चन्द्र पेटशाली व संचालन विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ० महेन्द्र सिंह महरा व स० अ० हरीश चन्द्र उप्रेती ने किया।

    By swati tewari

    working in digital media since 5 year

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *