Almora: जिला एवं महिला चिकित्सालय अल्मोड़ा में आज फार्मासिस्ट दिवस Pharmacist Day मनाया गया इस अवसर पर मरीजों को फल वितरित किए गए, फार्मेसी दिवस महिला चिकित्सालय अल्मोड़ा में केक काटकर मनाया गया जिसमें फार्मासिस्ट व चीफ फार्मासिस्ट उपस्थित रहे।
वैश्विक स्वास्थ्य में सुधार में फार्मासिस्टों की भूमिका को पहचानने के लिए प्रतिवर्ष 25 सितंबर को विश्व फार्मासिस्ट दिवस World Pharmacist Day मनाया जाता है। यह दिन दुनिया भर में स्वास्थ्य देखभाल को बढ़ावा देने वाले कार्यों को भी प्रोत्साहित करता है।
अशोक पांडे चीफ फार्मासिस्ट सेवानिवृत्त, आर.एस.भोज, बी. डी. साह, गुंजन वर्मा फार्मासिस्ट, श्वेता शैली, डी . एन.जोशी, जे.पी. एस.मनराल फार्मासिस्ट, जे. एस. देवड़ी,श्याम लाल इत्यादि उपस्थित थे।
आपको बता दें कि विश्व फार्मासिस्ट दिवस 2023 की थीम “फार्मासिस्ट स्वास्थ्य प्रणालियों को मजबूत कर रहे हैं” “Pharmacists strengthening health systems” है।