Almora: परचून की दुकान में शराब बेच रहे दुकानदार को अवैध अंग्रेजी शराब के साथ किया गिरफ्तार
भिकियासैंण/स्याल्दे। देघाट पुलिस ने परचून की दुकान में शराब बेच रहे दुकानदार को -4 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा अल्मोड़ा द्वारा आगामी लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत समस्त थाना, चौकी व एसओजी, एएनटीएफ प्रभारियों को जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम व अवैध मादक पदार्थों कीमाना दमाटजनपदअल्मोड़ातस्करी, बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु नियमित रूप से प्रभावी चैंकिग अभियान चलाकर नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के सख्त निर्देश दिये गये है। इसी क्रम में आज मंगलवार को सीओ अल्मोड़ा, रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष देघाट राहुल राठी के नेतृत्व में देघाट पुलिस टीम ने चैकिंग अभियान के दौरान घटगाड़ बाजार में एक परचून की दुकान में दुकानदार अवैध रूप से शराब बेचते हुए पाया, जिसके कब्जे से 04 पेटी अलग-अलग ब्रान्ड के बरामद किए। शराब की कीमत-30997 रूपये है। अवैध अंग्रेजी शराब बरामद होने पर अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए, थाना देघाट में आबकारी अधिनियम के तहत एफआईआर पंजीकृत की गई।जिसमें जो भी दागी नेता जाता है, वह शरीफ बनकर बाहर निकलता है। जनता अब भाजपा की वाशिंग मशीन का पावर कट करने वाली है। उन्होंने कहा कि शिक्षा का तेजी से निजीकरण हो रहा है, जिसके चलते आज हजारों सरकारी स्कूलों में ताले लटक चुके है। बेरोजगारी के आंकड़े में लगातार इजाफा हो रहा है।