Almora: गाड़ी से मोबाइल लैपटॉप चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने 5 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार
अल्मोड़ा अमित शाह निवासी-बाड़ी बगीचा, अल्मोड़ा ने अज्ञात व्यक्ति द्वारा सुनीता होटल के पास से वादी के गाड़ी में रखे दो लैपटॉप, मोबाइल, चश्मा चोरी कर ले जाने के संबंध में कोतवाली अल्मोड़ा में तहरीर दी थी। जिस पर कोतवाली अल्मोड़ा में एफआईआर नं0-102/2025 धारा 305 (बी) बीएनएस बनाम अज्ञात में अभियोग पंजीकृत किया गया।
मामले का संज्ञान लेकर एसएसपी देवेन्द्र पींचा द्वारा संबंधितों को चोरी की घटना का शीघ्र अनावरण करने व संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा योगेश चन्द्र उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर तलाश / सुरागरसी-पतारसी करते हुए सीसीटीवी की फुटेजों का अवलोकन कर 5 घंटे के भीतर दिनांक 01.12.2025 को अभियुक्त अजीम अंसारी उम्र 27 वर्ष पुत्र सफीक अंसारी निवासी मल्ला दन्या, राजपुर जनपद-अल्मोड़ा उम्र 27 वर्ष को सिकुड़ा बैड के पास से गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से चोरी का शत प्रतिशत सामान बरामद किया गया। एफआईआर से सम्बन्धित बरामदगी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी के उपरांत पंजीकृत एफआईआर में वैधानिक कार्यवाही की गयी।
पकड़े गए अभियुक्त का आपराधिक
1. मु0अ0स0-42/22 धारा- 323,504,506 आई0पी0सी0
2. मु0अ0स0-90/23 धारा-323,506 आई०पी०सी०
3. मु0अ0स0-120/24 धारा- 7/8 पोक्सो एक्ट व 305 (ए)/74 बी0एन0
एस०

