अल्मोड़ा पुलिस के थाना सल्ट ने लगाई जागरुकता चौपाल
सराईखेत व इकूखेत में उपस्थित जनमानस को नशे की खेती न करने के लिये किया प्रेरित
देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा* द्वारा जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षकों/थानाध्यक्षों, एसओजी/एएनटीएफ प्रभारियों को जनपद के स्कूलों, काँलेजों, नगर, कस्बों, ग्रामीण क्षेत्रों में नशा मुक्त अभियान के तहत वृहद जनजागरुकता अभियान चलाने के निर्देश दिये गये हैं।
जिस क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री हरबन्स सिंह व सीओ रानीखेत श्री विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सल्ट श्री प्रमोद पाठक* द्वारा आज दिनांक 02.03.2025 को सराईखेत व इकूखेत में लोगों को भांग की खेती न करने के लिये जागरुक किया गया और नशे के दुष्परिणामों व समाज पर पड़ने वाले कुप्रभावों के बारे में जानकारी दी गयी।
साथ ही उपस्थित लोगों को नशे की खेती करने वालो पर होने वाली कानूनी कार्यवाही के बारे में भली-भाँति अवगत कराया गया और सख्त हिदायत दी गयी कि नशे की खेती करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
इसके अलावा यातायात नियमों, साईबर अपराध, नये कानून, महिला एवं बाल अपराध, हेल्पलाईन नम्बर डायल 112, महिला हेल्प लाईन नंबर 1090, साइबर क्राइम हेल्पलाईन नम्बर 1930 के सम्बन्ध में भी जानकारी दी गई।