अल्मोड़ा पुलिस के भिकियासैंण चौकी में तैनात जवान ने नगदी से भरे खोये पर्स को ढूढ़कर लौटाई पर्स स्वामी की मुस्कान
मित्र पुलिस की त्वरित कार्यवाही से खुश पर्स स्वामी ने जवान की प्रशंसा कर जताया आभार
आज 9 जून को दिल्ली निवासी राजीव रावत अपने पैतृक गांव मानिला आये हुए थे। भिकियासैंण जैनल पेट्रोल पंप पर अपनी गाड़ी में पेट्रोल भरवाते समय उनका पर्स कही गिर गया था। पर्स की स्वयं तलाश करने पर जब पर्स नही मिला तो उनके द्वारा पर्स खोने जिसमें काफी नगदी व महत्वपूर्ण दस्तावेज होने की सूचना हेल्पलाइन नंबर डायल 112 दी गई।
डायल 112 की सूचना पर एचपीयू भिकियासैंण में तैनात कानि0 सुरेश कोरंगा द्वारा तत्काल मौके पर पहुचकर लोगों से पूछताछ करते हुए जानकारी जुटाकर अथक प्रयासों से पर्स को ढूंढकर पर्स स्वामी के सुपुर्द किया गया।
अपना खोया हुवा पर्स पूर्ण पैसों व सामग्री सहित वापस पाकर *पर्स स्वामी श्री राजीव रावत* द्वारा पुलिस की त्वरित कार्यवाही की सराहना कर *कानि0 सुरेश कोरंगा का आभार व्यक्त* किया गया।
