• Sat. Feb 22nd, 2025

    इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाने वाला युवक गिरफ्तार

    कब्जे से नाबालिग बालिका को छुड़ाया

    दिनांक 29.01.2025 को थाना क्षेत्र की एक व्यक्ति द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री उम्र करीब 16 वर्ष के बिना बताए घर से चले जाने के संबंध दी गई तहरीर के आधार पर थाना देघाट में मुकदमा अपराध संख्या 4/25 धारा 140(3) BNS पंजीकृत किया गया।

    श्री देवेन्द्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा मामले का त्वरित संज्ञान लेते हुए संबंधितों को गुमशुदा बालिका को शीघ्र बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया था।

    अपर पुलिस अधीक्षक श्री हरबन्स सिंह व सीओ अल्मोड़ा श्री विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष देघाट श्री दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 31/01/2025 को ठोस सुरागरसी-पतारसी करते हुए अथक प्रयासों से ग्राम मट्टी उत्तरकाशी से अभियुक्त घनश्याम के कब्जे से किशोरी को सकुशल बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए पंजीकृत अभियोग में आवश्यक कार्यवाही की गई।

    युवक ने नाबालिग बालिका से इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्ती की और लगातार 3 सालों से बातें कर रहा था। 28 जनवरी को बालिका को बहला फुसलाकर रामनगर बुलाया और अपने साथ भगा ले गया।

    गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-
    घनश्याम उम्र 18 वर्ष पुत्र पूरनलाल निवासी ग्राम मट्टी चौकी धोतरी कोतवाली उत्तरकाशी जनपद उत्तरकाशी
    गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
    1.अपर उ०नि० गणेश सिंह राणा

    1. कानि0 सुरेंद्र सिंह
    2. महिला कानि0 पूनम पंकज
    All type of Computer Works and All Types of govt application etc work

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *