ओवरलोडिंग करने पर यात्रियों को सूचना देने के लिए पुलिस ने किया जागरूक
एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में लमगड़ा पुलिस ने चैकिंग के दौरान वाहन चालकों, परिचालकों व यात्रियों को यातायात नियमों के सम्बन्ध में जानकारी देकर किया जागरुक
चालकों, परिचालकों द्वारा वाहनों पर ओवरलोडिंग किये जाने पर यात्रियों को हेल्प लाईन नम्बर डायल 112 में सूचित करने हेतु कराया अवगत
देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा* द्वारा समस्त थाना/चौंकी प्रभारियों/निरीक्षक/ उ0नि0 यातायात/प्रभारी इंटरसेप्टर को यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने तथा वाहन चालक, परिचालक द्वारा ओवरलोडिंग करने पर यात्रियों को पुलिस को सूचना देने हेतु जागरूक करने के निर्देश दिये गये हैं।
जिस क्रम में आज दिनांक 06.11.2024 को श्री विमल प्रसाद, सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष लमगड़ा श्री राहुल राठी के नेतृत्व में चौकी प्रभारी मोरनौला उ0नि0 श्री मनोज कुमार व पुलिस टीम* द्वारा चैकिंग के दौरान बस चालकों एवं परिचालकों को हिदायत की गई कि बसों में क्षमता से अधिक सवारी ना लेकर जायें और समय-समय पर बसों का सही प्रकार से रखरखाव करें।
साथ ही यात्रियों को जागरूक किया गया कि यदि बस चालक एवं परिचालक क्षमता से अधिक सवारी बैठाते हैं तो तुरंत इमरजेंसी नम्बर जैसे डायल 112 पर काल कर शिकायत करें, जिससे दुर्घटनाओं को होने से रोका जा सके।
••••••••••••••••••••••••
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
एसएसपी अल्मोड़ा के सख्त निर्देशों पर यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही
शराब के नशे में ट्रक दौड़ा रहा चालक गिरफ्तार और सीज हुई बिना फिटनेस चल रही कार
देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में यातायात पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गये है।
दिनांक- 05.11.2024 को सीओ यातायात श्री विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण मे इंटरसैप्टर प्रभारी श्री सुमित पाण्डे द्वारा मय हमराही हेड कानि0 श्री सुनील कुमार, कानि0 श्री ललित बिष्ट* के अल्मोड़ा नगर क्षेत्र लोधिया में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।
*जिस क्रम में चेकिंग के दौरान*
1- वाहन संख्या- UK05-CA-0687 ट्रक चालक प्रकाश चन्द्र आर्या निवासी खैड़ा हल्द्वानी शराब के नशे में वाहन चलाते हुए पाया गया। चालक को मोटरवाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया।
2- वाहन संख्या- UK04-TB-3460 ऑल्टो चालक वाहन को बिना फिटनेस, बिना डीएल व बिना आरसी के चलाता पाया गया। जिसके विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही कर वाहन को सीज किया गया। वाहन में सवार यात्रियों को अन्य वाहनों से उनके गंतव्य हेतु रवाना किया गया।
इसके अतिरिक्त यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे कुल 16 लोगों पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गई जिसमें 04 लोगों के कोर्ट चालान किये गये और ₹8,500 का जुर्माना लगाया गया।