• Wed. Jul 2nd, 2025

    अल्मोड़ा: स्पा सेंटर में बिना सत्यापन करें कर्मचारी रखने पर कटा नगद चालान

    अल्मोड़ा पुलिस का वृहद सत्यापन अभियान जारी

    कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस ने सत्यापन अभियान में 58 व्यक्तियों का किया सत्यापन


    बिना सत्यापन रहने या रखने पर होगी चालानी कार्यवाही

    बिना सत्यापन कर्मचारी रखने पर 01 स्पा सेंटर संचालक का किया पुलिस एक्ट में 05 हजार का नगद चालान,

    सत्यापन नहीं कराने पर 02 कर्मचारियों पर भी हुई पुलिस एक्ट में चालानी कार्यवाही

       रामचन्द्र राजगुरु, एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत वृहद स्तर पर सत्यापन अभियान चलाकर लगातार बाहरी व्यक्तियों/किरायेदारों,मजदूरों,फड़ फेरी व रेड़ी,ठेला लगाने वाले व्यक्तियों का सत्यापन किया जा रहा है तथा बिना सत्यापन किरायेदार/मजदूर रखने वाले मकान मालिकों व ठेकेदारों के  विरुद्ध भी चालानी कार्यवाही की जा रही है। 
    

    सत्यापन अभियान के क्रम में कल 15 जून को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरुण कुमार द्वारा पुलिस बल के साथ अल्मोड़ा नगर में वृहद सत्यापन अभियान चलाकर 58 व्यक्तियों का सत्यापन किया गया

    इस दौरान अल्मोड़ा नगर में संचालित एक स्पा सेंटर में चेंकिग करने पर स्पा सेंटर संचालक द्वारा स्पा सेंटर में कार्यरत कर्मचारियों का सत्यापन नही कराया गया था सम्बन्धित स्पा सेंटर संचालक का पुलिस एक्ट के तहत 5 हजार रुपये का नगद चालान किया गया तथा सत्यापन नहीं कराने पर 02 कर्मचारियों का पुलिस एक्ट में चालान किया गया।

    सत्यापन अभियान के दौरान अल्मोड़ा पुलिस द्वारा लोगों को किरायेदार सत्यापन के प्रति जागरुक करते हुए अपने किरायेदारों का अनिवार्य रुप से पुलिस सत्यापन कराने अन्यथा विधिक कार्यवाही की हिदायत दी गयी।
    आभियान जारी है।

    All type of Computer Works and All Types of govt application etc work

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *