• Tue. Dec 2nd, 2025

    अल्मोड़ा: प्रियांशी भाकुनी को मिला कमन्डेशन कार्ड 2023 पुरस्कार

    अल्मोड़ा (26 नवंबर 2023) रविवार को एन.सी.सी. दिवस के दिन डी.जी. एन.सी.सी. द्वारा डी.जी. एन.सी.सी. कमन्डेशन कार्ड 2023 की घोषणा की गई ।

    यह पुरस्कार एन.सी.सी. में ईमानदारी, समर्पण व अनुकरणीय प्रदर्शन हेतु दिया जाता है । इस पुरस्कार हेतु 24 यू.के. बालिका वाहिनी एस.एस. जे. परिसर अल्मोड़ा की सीनियर अंडर ऑफीसर प्रियांशी भाकुनी को सम्मानित किया गया है । एस.एस.जे. परिसर अल्मोड़ा की ए.एन.ओ. ले. (डॉ).ममता पंत के निर्देशन में सीनियर अंडर ऑफीसर प्रियांशी भाकुनी ने पिछले वर्ष 2022 में थल सैनिक कैम्प, इस वर्ष 2023 में गणतंत्र दिवस कैम्प व YEP 2023 कजाकिस्तान में प्रतिभाग किया है । प्रियांशी ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय एस.एस.जे. परिसर अल्मोड़ा की ए.एन.ओ. ले. ( डॉ.) ममता पंत मैम एवं कमांडिंग ऑफिसर कर्नल कांडपाल को दिया है।

    By swati tewari

    working in digital media since 5 year

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *