दुःखद: जाखन देवी में ट्रैक्टर की टक्कर से पूर्व प्रधान की मौत
अल्मोड़ा – अल्मोड़ा से एक दुःखद खबर सामने आ रही है जिसमें जाखनदेवी क्षेत्र में सीवर लाईन के काम में लगे टैक्टर ट्राली से एक बुलट सवार व्यक्ति को टक्कर लग गयी जिसकी बाद में मृत्यु हो गयी।
जाखन देवी क्षेत्र में सीवर लाईन का कार्य करते समय टैक्टर टक्कर होने से बिमौला गॉव निवासी 45 वर्षीय पूर्व प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य हरीश बिष्ट की मृत्यु हो गयी। मृतक के दो बच्चे जिनमें से एक उम्र 10 वर्ष एक की 07 वर्ष है। घटना की खबर से घर में कोहराम मचा हुआ है। घटना के बाद टैक्ट्रर में बैठा युवक व ठेकेदार के अन्य लोग मौके से फरार हो गये।
