• Mon. Oct 20th, 2025

    अल्मोड़ा: आक्रोशित हुए राज्य आंदोलनकारी, कहा उपेक्षा बर्दाश्त नहीं होगी

    पेंशन, क्षेत्रीज आरक्षण सहित कई मांगे रखी

    अल्मोड़ा (31 मई2023 ) आज नगर से लगभग 35 किलोमीटर दूर नगरखान नामक स्थान में राज्य आंदोलनकारियों की बैठक संपन्न हुई।

    बैठक में राज्य आंदोलनकारियों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य आंदोलनकारियों को राज्य सरकार की विकास योजनाओं में प्राथमिकता दिये जाने और अधिकारियों से मिलने में तुरंत समय दिये जाने के प्रावधान के बावजूद राज्य आंदोलनकारियों को सचिवालय और मंत्रियों से मिलने में अत्यंत परेशानी हो रही है। राज्य आंदोलनकारियों की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं की जायेगी तथा उपेक्षा करने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की जायेगी। राज्य आंदोलनकारियों ने 20000 रूपये मासिक पेंशन दिये जाने के साथ साथ पैंशन का भुगतान बैक खातों में किये जाने की मांग की।

    बैठक में राज्य आंदोलनकारियों ने कहा कि अल्मोड़ा जिला मुख्यालय में उनके लिए संग्रहालय व बैठक के लिए पुरानी कलेक्ट्रेट में हाल उपलब्ध कराया जाय तथा निरीक्षण भवनों में निशुल्क रात्रि विश्राम की व्यवस्था की जाय। राज्य आंदोलनकारियों ने ग्रामीण सड़कों में सार्वजनिक यातायात चलाने तथा उन सड़कों में मरम्मत कार्य कराये जाने की भी मांग की।

    राज्य आंदोलनकारियों ने अल्मोड़ा पिथौरागढ़ मोटर मार्ग में हो रहे डामरीकरण कार्य की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि सड़क में मुख्य कस्बों में नालियों का निर्माण वरसात से पूर्व कराया जाय । राज्य आंदोलनकारियों ने नगरखान गिरचोला गांवों तक गैस वितरण वाहन चलाने की भी मांग की है। एक प्रस्ताव में कृषि सुरक्षा हेतु सुवर रोधी दिवार व फेसिंग वायर लगाने के लिए राज्य आंदोलनकारियों को प्राथमिकता दिये जाने की मांग के साथ अनुदान राशि बढ़ाकर लागत का 80%किये जाने की मांग भी की है ।

    बैठक में राज्य आंदोलनकारियों के लिए क्षेत्रीज आरक्षण का विधेयक शीघ्र विधानसभा सत्र बुलाकर कर पास कराये जाने की भी मांग की है मुख्यमंत्री की घोषणा के एक वर्ष बाद भी मृतक राज्य आंदोलनकारियों के आश्रितों को पेंशन स्वीकृत न हो पाना दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है।

    बैठक में पेटशाल सुवाखांन मोटर मार्ग के चौड़ीकरण तथा अवशेष भाग में शीघ्र डामरीकरण की मांग भी की है बैठक में निर्णय लिया गया कि जिलास्तरीय समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर एक शिष्टमंडल शीघ्र जिलाधिकारी से मिलेगा तथा संगठन के बिस्तार हेतु जनपद तथा अन्य जनपदों में भी जनसंपर्क अभियान चलाने का निर्णय बैठक में लिया गया है।

    बैठक में ब्रह्मा नंद डालाकोटी, दौलत सिंह बगड्वाल, लक्ष्मण सिंह,दिनेश शर्मा, गोपाल सिंह बनौला,बसंत जोशी, तारादत्त भट्ट,,देवनाथ गोस्वामी,पूरन सिंह बनौला,, कैलाश राम, ताराराम, नवीन डालाकोटी, शंकर दत्त डालाकोटी, गोपाल सिंह गैड़ा कृष्ण चंद्र डालाकोटी,तारादेवी आदि उपस्थित रहे।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *