भारी बारीश के बीच धरने पर अड़े रहे रानीधारा सड़क पुनर्निर्माण संघर्ष समिति
आज दिनांक 06/07/2024 को रानीधारा सड़क पुनर्निर्माण संघर्ष समिति विभिन्न मांगो को लेकर 15 वे दिन भी भारी बारीश के बीच धरने पर अड़े रहे।
शिव मंदिर से सेवा सदन व नवनिर्मित सीवर लाइन की SIT जांच की माग को लेकर संघर्ष समिति के धरना जारी रहा,भारी बारिश के बारिश के बीच आंदोलनकरियो का धरना जारी रहा।
आज धरने स्थल पर भारी बारिश के बीच अल्मोड़ा के विभिन्न वार्डो से लोगो ने आकर धरने को समर्थन दिया।
वक्ताओं में कहा कि जब तक उपरोक्त मांगो को मान नही लिया जाता धरना जारी रहेगा,साथ ही कार्यदायी संस्थाओ नगरपालिका व लो0नी0वी0 के कार्यो की गुणवत्ता पर भी संघर्ष समिति नज़र रखेंगी, संघर्ष समिति ने मार्ग की गुणवत्ता के मानक रखे है कि विभागों द्वारा जब तक पूर्ण आस्वासन नही दिया जाता कि उनके द्वारा मार्ग निर्माण के बाद लोगो के घरों में पानी नही जाता व अगली बरसात में मार्गों दुरुस्त रहेते है तभी आंदोलन समाप्त किया जाइएगा,इसके अतिरिक्त संघर्ष समिति ने किया है कि एक प्रतिनिधि मंडल कार्यदायी संस्था के विभागाध्यक्ष से मिलकर होने वाले कार्यो की जानकारी लेगा।
धरने पर मौजूद महिलाओं ने कहा कि सीवर लाइन बनने से पेयजल की लाइन विभिन्न जगहों पर क्षतिग्रस्त हो गयी है जिससे रिस कर उनके घरों में पानी आ गया है,जो बड़े हादसे को दावत दे रहा है,लोग रात भर आपदा की आशंका से रात भर सो नही पा रहे है,रात भर पहरा देने को मजबूर है,विभाग में बार-2 शिकायत करने पर विभागीय अधिकारियों का कहना है कि बरसात में सड़क खोदना सम्भव नही है,जबकि लोगो का कहना है कि पाइपलाइन की मरम्मत का ये कार्य तो बरसात से पूर्व ही हो जाना चाहिए था,इससे विभाग की कार्य शैली पर बड़ा प्रश्नचिन्ह लगता है।
आज के धरने में धरने के सयोंजक विनय किरौला के साथ अनेक क्षेत्रवासी मौजूद थे।
