साईं बाबा की पालकी यात्रा ने नगर में किया भ्रमण
आज शिरडी साईं कृपा धाम में आयोजित बसंतोत्सव के दूसरे दिन साईं बाबा की पालकी यात्रा नगर में भ्रमण कर निकाली गई।
पारंपरिक वेशभूषा में बाबा की पालकी यात्रा में की शिरकत
इस अवसर पर यात्रा साईं मंदिर से माल रोड होते हुए मुख्य बाजार से होते हुए मन्दिर पहुंची। इस अवसर पर नगर निगम के मेयर अजय वर्मा, पार्षद भुवन जोशी, पार्षद अंजू बिष्ट सहित नगर के विभिन्न स्थानों से आए महिला व पुरुषों ने अपनी पारंपरिक वेशभूषा में बाबा की पालकी यात्रा में शिरकत की।
दस बजे से होगा भंडारा
कल दि० दो फरवरी को विशाल भण्डारे का आयोजन मंदिर में होगा, जो प्रात: 10 बजे से शाम छः बजे तक चलेगा।
All type of Computer Works and All Types of govt application etc work