लमगड़ा के नितिन अधिकारी ,पायल मेर ,अंकिता बिष्ट का राज्य स्तर के लिये चयन
दिनांक १६-१०-२०२५ से 18..१० -२०२५ तक अल्मोड़ा के हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में आयोजित जनपद स्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में विकास खण्ड लमगड़ा के नितिन अधिकारी ,राजकीय इण्टर कॉलेज मेरगॉव ने १०० मीटर दौड़ में प्रथम ,पायल मेर राजकीय इण्टर कॉलेज मेरगॉव ने ऊँची कूद में प्रथम अंकिता बिष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज देवीथल ने १०० ,२०० मीटर में दौड़ में प्रथम ,गरिमा मेर राजकीय इण्टर कॉलेज मेरगॉव ने १०० मीटर में दौड़ में द्वितीय ,गरिमा फर्तीयाल राजकीय इण्टर कॉलेज शहरफाटक ने २०० मीटर में दौड़ तृतीय , तनूजा आर्या राजकीय इण्टर कॉलेज जसकोट ने ४०० मीटर में दौड़ में द्वितीय , दीपा आर्या ,राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज जलना ने ३००० मीटर में दौड़ में तृतीय और पूजा ढैला राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज जलना ऊँची कूद में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस उपलब्धि के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी सुश्री प्रेमा बिष्ट जी ने प्रथम, द्वितीय ,तृतीय स्थान प्राप्त छात्र /छात्राओं को बधाई दी और राज्य स्तर के लिये चयनित छात्र /छात्राओं शुभकामनाये दी साथ ही विद्यालय के प्रधानाचार्य /प्रधानाचार्या , ब्लॉक खेल समन्यवक श्री विनोद कुमार टीम प्रभारी, श्री विजय सिंह , श्री राजू ,श्री कमलेन्द्र मेहता , श्रीमती दीपा वोहरा , श्रीमती श्रेया वर्मा ,श्रीमती गीता पंत को बधाईया दी