अल्मोड़ा। नगर निवासी दो नाबालिग छात्राओं के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इंस्टाग्राम में दोस्ती के बाद दोनों छात्राओं को बहला फुसलाकर नैनीताल बुलाया गया। जहां एक होटल में उनके साथ दुष्कर्म की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया गया। दुष्कर्म करने वालों में एक 19 वर्षीय युवक तो दूसरा नाबालिग है।
पुलिस के मुताबिक दोनों छात्राओं की दोस्ती इंस्टाग्राम के जरिए हुई। जो नगर के एक प्रतिष्ठित स्कूल की छात्राएं हैं। जानकारी के मुताबिक अल्मोड़ा कोतवाली क्षेत्र निवासी 15 व 16 वर्षीय दो छात्राएं गत 11 नवंबर की सुबह रोज की तरह घर से स्कूल के लिए निकली। बाद में परिजनों को छात्राओं के स्कूल नहीं पहुंचने की सूचना मिली तो उनके पैरो तले जमीन खिसक गई। दोनों की काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा।
जिसके बाद परिजनों ने कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस के मुताबिक छात्राओं की करीब एक साल पहले नैनीताल निवासी एक किशोर व हल्द्वानी निवासी एक युवक से इंस्टग्राम पर दोस्ती हुई। तीन से चार नवंबर के बीच युवक और किशोर दोनों अल्मोड़ा आए। इस दौरान उन्होंने छात्राओं से मुलाकात की।
और वापस नैनीताल लौट गए। 11 नवंबर को दोनों ने छात्राओं को बहला फुसलाकर नैनीताल बुलाया। करीब दो दिन तक चारों होटल के एक ही कमरे में रहे। जहां दोनों नाबालिग छात्राओं के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस किसी तरह छात्राओं का सुराग लगाकर शुक्रवार रात उन तक पहुंची। पुलिस ने मामले में 19 वर्षीय साहिल कुमार, निवासी हल्द्वानी, को गिरफ्तार किया है। जबकि एक विधि विवादित किशोर को अपने कब्जे में लिया है।
शनिवार को दोनों नाबालिग छात्राओं, आरोपित युवक व किशोर का एक अस्पताल में मेडिकल कराया गया। पुलिस द्वारा आरोपित युवक को कोर्ट और विधि विवादित किशोर को किशोर न्याय बोर्ड में पेश करने की कार्यवाही शुरू कर दी है। मामले में कुल तीन नाबालिग होने के बावजूद होटल में किस आधार पर उन्हें कमरा उपलब्ध कराया गया, पुलिस इसकी भी जांच कर रही है। मामले की विवेचना चौकी प्रभारी धारानौला आनंद बल्लभ कश्मीरा कर रहे हैं। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि पूर्व में परिजनों की तहरीर पर गुमशुदगी का केस दर्ज किया गया था। केस में पॉक्सो एक्ट की धारा 5/6 और बीएनएस की धारा 64 की बढ़ोत्तरी की गई है। मामले में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

