Almora: आंदोलन को धार देने के लिए विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में श्रमिक संगठन का गठन
अल्मोड़ा। विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान हवालबाग में दैनिक श्रमिकों ने अपना आंदोलन तेज कर दिया है। आंदोलनरत श्रमिकों की लड़ाई को बेहतर ढंग से लड़े जाने को लेकर श्रमिक संगठन का गठन किया गया है। श्रमिकों ने चेताया है कि मांगों की अनदेखी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी आंदोलन को उग्र किया जाएगा।
वीपीकेएएस संस्थान के करीब 200 श्रमिक पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रहे है। शुक्रवार को धरनास्थल पर वक्ताओं ने कहा कि विभाग द्वारा दैनिक श्रमिकों को अनावश्यक रूप से कार्य से ब्रेक दिया जा रहा है। जिन्हें ब्रेक दिया जा रहा है वें पिछले 20 30 सालों से संस्थान में कार्यरत है। प्रदर्शनकारियों ने एक स्वर में सर्विस ब्रेक नहीं दिए जाने, समन्वयक को पद से हटाने, श्रमिकों को माह के पूरे 30 दिन और प्रत्येक माह सात तारीख तक मजदूरी का भुगतान करने एवं श्रमिकों को प्रताड़ित नहीं किए जाने आदि मांगों पर कार्यवाही करने की मांग की है।
धरना प्रदर्शन में अध्यक्ष दीपसागर सती, उपाध्यक्ष विमला देवी, सचिव किशोर साह, प्रकाश चंद्र, कृष्ण सिंह, मनोज पवार, कमलेश, देवकीनंदन जोशी, नीरज, मनोज मेहता, तारा लाल, हरीश चंद्र, दिनेश नयाल, संतोष कुमार, पुष्कर पांडे, जीवन सिंह, संजय सिंह, गिरीश लाल, तुलसी पांडे, मुन्नी देवी, कुंदन सिंह सहित कई श्रमिक मौजूद रहे