अल्मोड़ा: नेशनल बैडमिंटन प्रतियोगिता में शारदा के सिद्धार्थ रावत ने रजत पदक silver medal हासिल किया। उनकी उपलब्धि से विद्यालय रिश्तेदारों और दोस्तों में खुशी का माहौल है।
दिनांक 14 सितम्बर से 19 सितम्बर को हैदराबाद में आयोजित नेशनल बैडमिंटन प्रतियोगिता में शारदा पाल्लिक स्कूल के छात्र सिद्धार्थ रावत ने अंडर-17 सब-जूनियर वर्ग में अपने जोड़ीदार के साथ शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए रजत पदक अपने नाम किया।
इसके साथ ही स्वाला अक्टूबर में चीन में होने वाले एशियन बैडमिंटन प्रतियोगिता में सिद्धार्थ अपने जोड़ीदार के साथ भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। सिद्धार्थ रावत की इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्रधानाचार्या विनीता शेखर लखचौरा जी ने हर्ष व्यक्त किया एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।
सिद्धार्थ रावत अभी कक्षा 12वी का छात्र है। एवं सिद्धार्थ के इस उपलब्धि पर परिजनो एवं विद्यालय में खुशी और उत्साह है। उन्हें लगातार इस उपलब्धि के लिए बधाइयाँ मिल रही है।
