शिरडी साई कृपा धाम अल्मोड़ा का तीन दिवसीय बसंतोत्सव आज से प्रारम्भ
अल्मोड़ा- शिरडी साई कृपा धाम अल्मोड़ा का तीन दिवसीय बसंतोत्सव 31 जनवरी से 2 फरवरी के मध्य होने जा रहा है।
समिति के सचिव भास्कर साह ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम दिवस 31 जनवरी को प्रातः 8:00 बजे से साईं स्नान व पंचकर्म पूजा की जाएगी।
द्वितीय दिवस । फरवरी को प्रातः 8:00 बजे से साईं स्नान तथा दोपहर 12:00 बजे से साईं बाबा की पालकी यात्रा नगर भ्रमण कर नगर के समस्त मंदिरों से होते हुए साईं मंदिर पहुंचेगी जिसमें पारंपरिक वेशभूषा में महिलाएं एवं बच्चे छोलिया दल के साथ प्रतिभाग करेंगे।
तृतीय दिवस 2 फरवरी को प्रातः 8:00 बजे साईं स्नान के पश्चात हवन प्रातः 8:00 बजे तथा प्रातः 10 बजे से भंडारा प्रारंभ होगा जो सायं 6:30 तक चलेगा। 2 फरवरी को दोपहर 1:00 बजे से भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा जिसमें स्थानीय तथा बाहर से आए कलाकारों द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जाएगी।