बसन्त पंचमी के पावन पर्व एवं श्री शिरडी साईबाबा कृपाधाम के सत्ताईसवें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सभी भक्तगण एवं श्रद्धालुजनों को श्री शिरडी साईकृपा धाम, अल्मोड़ा सादर आमंत्रित किया जा रहा हैं।
कार्यक्रम इस प्रकार है
दिनांक
24.01.2023 (मंगलवार) – प्रात स्नान, पंचाग कर्म प्रातः 7 बजे एवं दिनांक
25.01.2023 (बुधवार)– सांई स्नान, रूद्रीपाठ, बाबा की पालकी यात्रा,
26.01.2023 (गुरूवार) – सांई स्नान, पूजा अर्चना, अभिषेक, विशाल भण्डारा
बसन्तोत्सव विशाल भण्डारा के अवसर पर श्री शिरडी सांई बाबा कृपा धाम मंदिर, पूर्वी पोखरखाली, अल्मोड़ा एवं समस्त श्रद्धालु भक्तगणों ने “सत्य भाव के प्रसाद की अति महत्ता है, जिसको प्राप्त करने से देहधारियों के समस्त पाप नष्ट हो जाते हैं” के विचार के साथ सभी से पधारने का निवेदन किया है।
