अल्मोड़ा:कानि0 हरपाल सिंह का उपचार के दौरान निधन
विनम्र श्रद्धांजलि
अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता है कि जनपद के थाना सल्ट में नियुक्त कानि0 हरपाल सिंह जो मूल रुप से ग्राम मझरा रहमतुल्ला पो0 केलाखेडा थाना केलाखेडा, उधमसिंहनगर के निवासी थे।
जिनको कल दिनांक 20.06.2024 को बाथरुम में फिसलने से सिर में चोट लग गई थी, जिनका कृष्णा अस्पताल हल्द्वानी में उपचार चल रहा था।
उपचार के दौरान आज दिनांक- 21.06.2024 को उनका असामयिक निधन हो गया है।
कानि0 स्व0 श्री हरपाल सिंह वर्ष 1993 में पुलिस विभाग में आरक्षी के पद पर भर्ती होने के उपरान्त उनके द्वारा सदैव विभाग के लिए मेहनत, लगन व कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करते हुए उच्चाधिकारियों के आदेश निर्देशों का पालन किया गया। पुलिस विभाग में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा उनका इस तरह अचानक चला जाना पुलिस परिवार के लिए बहुत बड़ी क्षति है। जिससे पूरे पुलिस परिवार में शोक व्याप्त है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को चरणों में स्थान दे तथा उनके परिवारिक सदस्यों को इस असहनीय दु:ख को सहने की शक्ति प्रदान करें।
एसएसपी अल्मोड़ा श्री देवेन्द्र पींचा सहित अल्मोड़ा पुलिस परिवार दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित कर शोक संतप्त परिवार के प्रति गहन संवेदना व्यक्त करता है।
सादर नमन एवं श्रद्धांजलि
