अल्मोड़ा -भैसियाछाना विकास खंड के मंगलता गांव आशा कार्यकर्ता हेमा भट्ट के नेतृत्व में स्वछता अभियान चलाया चलाया गया।
हेम भट्ट आशा कार्यकर्ता ने बताया हम लोगों को जहाँ डेंगू व मलेरिया जैसी बीमारियों का डर रहता है वहीं पहाड़ी क्षेत्रों के रास्तों में उगने वाली बिच्छू घास, किल्मोड़ों के कांटे आदि का डर भी लगा रहता है । इसलिए हम सभी को इनसे बचने के लिए एकजुट होकर कार्य करना पड़ेगा।

साल में एक दिन भारत वर्ष भर में स्वछता अभियान चलाया जाता है। उसमें हम सब की भागीदारी होनी चाहिए हम सभी को अपने आसपास साफ सफाई वह अन्य लोगों को भी सफाई के प्रति जागरूक करना चाहिए।
हेमा भट्ट आशा कार्यकर्ता ने अपने स्तर महिला समूह की महिलाओं के द्बारा सफाई अभियान चलाया उसके बाद सभी महिलाओं को एकत्रित करके सफाई अभियान के बारे में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत बताए गए निर्देशों के पालन करने के लिए बैठक रखकर सारी जानकारी दी।
वहीं प्रताप सिंह नेगी रीठागाडी ने बताया हेमा भट्ट एक लोकप्रिय व जागरूक महिला के तौर पर उतराखड की संस्कृति व परंपरा को मध्य नज़र रखते हुए । आशा कर्मचारी के साथ पंडित परिवार के होने के नाते हरेला पावन पर्व,व नवरात्रि,व अन्य देवी-देवताओं के अनुसठान में प्रतिभाग करती रहती है।
आज के स्वछता अभियान में हेमा भट्ट ने मंगलता गांव से पुल तक अपनी मात शक्ति के साथ स्वच्छता अभियान में अपना योगदान दिया हेमा भट्ट आशा कार्यकर्ता, पार्वती देवी,रमा नेगी, कबिता बानी, प्रेमा देवी,हेमा नेगी,किरन देवी, राधिका देवी, पार्वती देवी,नाराणी देवी,हेमा देवी आदि महिलाओं ने महजूद रही।
