अल्मोड़ा: तल्ला ओढ़ खोला निवासी अदिति का फ़्रांस में कृषि खाद्य और विज्ञान में अध्ययन के लिए चयनित
अल्मोड़ा के मोहल्ला वॉर्ड तल्ला ओढ़ खोला निवासी एवं अटल उत्कृष्ट रा. इ.का. लमगड़ा में सहायक अध्यापक व्यायम के पद में कार्यरत श्री विनोद कुमार की पुत्री कुमारी अदिति कुमार का चयन गोविन्द बल्लभ पंतनगर विश्वविद्यालय से कृषि खाद्य और कृषि विज्ञान में फ्रांसीसी भारतीय आदान-प्रदान विकास प्रोग्राम के तहत फ्रांस के लिए हुआ है। वर्तमान में अदिति कुमार गोविन्द बल्लभ पंतनगर विश्वविद्यालय में बी.टेक. बायोटेक चतुर्थ वर्ष में अध्ययनरत है। अदिति कुमार दिनांक 09 मार्च 2025 से 04 अप्रैल 2025 तक फ्रांस के औरलैक शहर में कृषि खाद्य और कृषि विज्ञान में अध्ययन करेंगी l
अदिति कुमार ने इसका श्रेय अपने गुरुजनो ,दादा श्री गंगा राम ,दादी चंपा देवी ,बड़े पिताजी श्री पंकज कुमार बड़ी माताजी श्रीमती ललिता माता जी श्रीमती अनीता,पिताजी श्री विनोद कुमार चाचा जगदीश प्रसाद , चाची अंजलि प्रसाद एवं शारदा पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती विनीता लखचौरा को दिया है l श्री विनोद कुमार की छोटी पुत्री भी वर्तमान में आई.आई.टी. मद्रास में तृतीय वर्ष में अध्ययनरत है l
कुमारी अदिति कुमार की इस उपलब्धि के लिए अल्मोड़ा के माननीय सांसद श्री अजय टम्टा जी, माननीय विधायक श्री मनोज तिवारी , ने परिवार एवं अदिति को बधाई तथा शुभकामनाये दी। वॉर्ड तल्ला ओढ़ खोला निवासी के पार्सद श्री दीपक कुमार एवं पूर्व उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद व्यापार मंडल ने अदिति कुमार को कृषि विज्ञान में फ्रांसीसी भारतीय आदान-प्रदान का विकास प्रोग्राम के तहत चयन होने पर अल्मोड़ा शहर एवं की वॉर्ड तल्ला ओढ़ खोला विशेष उपलब्धि बताया है और परिवार एवं कुमारी अदिति कुमार को बधाई तथा शुभकामनाये दी एवं खंड शिक्षा अधिकारी लमगड़ा प्रेमा प्रेमा बिष्ट ,अटल उत्कृष्ट रा. इ.का. लमगड़ा के प्रधानचार्य श्री त्रिभुवन कुमार , समस्त स्टाफ एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष श्री भूपाल सिंह चिलवाल , माध्यमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष श्री तारा सिंह ने परिवार एवं कुमारी अदिति कुमार को बधाई तथा शुभकामनाये दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।