परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण अल्मोड़ा द्वारा ब्लॉक ताड़ीखेत के नाफडा ग्राम पंचायत में बैठक का आयोजन कर ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं का समाधान किया गया इसके अतिरिक्त विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई तथा गांव का भ्रमण कर विकास कार्यों का निरीक्षण किया गया।
परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण अल्मोडा द्वारा ब्लाॅक ताडीखेत में ग्राम पंचायत नाफडा में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें परियोजना निदेशक ने गाॅव का भ्रमण कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी व तत्काल प्रभाव से समस्याओं का समाधान किया जिससे ग्रामीणों में उत्साह दिखा ।
इसकें अतिरिक्त परियोजना निदेशक ने ग्राम्य विकास विभागांतर्गत चल रही अन्य योजना जैसे एन0आर0एल0एम0, मनरेगा, स्वजल, सर्व शिक्षा , दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना,विधायक निधि, पेंशन एवं उद्यमों की स्थापना विषयक जानकारी ग्रामीणों को दी। इसके पश्चात विभागान्तर्गत चल रहे विकास कार्यों का निरिक्षण किया एवं सम्बन्धित कार्मिको को उचित दिशा निर्देश दिये , इसके अतिरिक्त ब्लाॅक में मिशन अन्तयोदय सर्वेक्षण की प्रगति समीक्षा भी करी।