उत्तराखंड राज्य की अवधारणा को ध्वस्त करने वालों को सबक सिखाएं
द्वाराहाट, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी की प्रत्याशी किरन आर्या व पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पी सी तिवारी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य आंदोलन की अवधारणा को ध्वस्त करने वाली राष्ट्रीय पार्टियों को चुनाव में सबक सिखाने का वक्त आ गया है।
यहां गोविंदपुर, दौलाघट, कुंवाली, बासुलीसेरा, बग्वालीपोखर, मल्ली मिरई, कफड़ा, गगास, तल्ली मिरई व द्वाराहाट नगर के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क करते हुए उपपा ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार समाज के दलित, वंचित तबकों, मजदूरों, किसानों के हितों के खिलाफ रही है। उपपा नेताओं ने कहा कि उत्तराखंड की प्रबुद्ध व जागरूक जनता ऐसी असंवेदनशील राजनीति करने वालों को सबक सिखाएगी।
उन्होंने कहा कि यह उत्तराखंड के लिए शुभ घड़ी है कि क्षेत्रीय राजनीतिक शक्तियां एकजुट हो रही हैं जो भविष्य में उत्तराखंड कि राज्य की अस्मिता को बचाने के लिए एकजुट होकर पृथक उत्तराखंड राज्य आंदोलन की अवधारणा को साकार करेंगी।
जन संपर्क में जिला महामंत्री प्रकाश जोशी, जिलाध्यक्ष महेश फुलारा, उक्रांद के जिला पंचायत सदस्य जगदीश रौतेला, भास्कर तिवारी, उत्तराखंड छात्र संगठन की भावना पांडे, सीपी जोशी आदि शामिल रहे।