• Mon. Dec 1st, 2025

    शिक्षक पर छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने पर मुकदमा दर्ज

    अल्मोड़ा जिले के विकासखंड सल्ट के एक विद्यालय में शिक्षक द्वारा छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। खंड शिक्षा अधिकारी सल्ट की ओर से पुलिस को पत्र के माध्यम से जानकारी दे दी गई थी। खंड शिक्षा अधिकारी हरेंद्र शाह ने यह पत्र पुलिस को डाक के माध्यम से भेजा था, जिसे पुलिस तक पहुंचने में सप्ताहभर से ज्यादा का वक्त लग गया। भतरौजखान थाना पुलिस के मुताबिक यह पत्र अल्मोड़ा पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचा था। इसके बाद अग्रिम कार्यवाही के लिए संबंधित थाने को निर्देशित करने की कार्यवाही की गयी। बीते मंगलवार को भतरौजखान पुलिस को सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने आज बुधवार 11 सितंबर को टीम विद्यालय भेजकर पूरे प्रकरण की जांच की। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ़ संबंधित धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आगे की जांच के लिए महिला विवेचना अधिकारी की नियुक्ति की कार्यवाही की जा रही है। गौरतलब है कि 13 दिन पहले सल्ट के एक विद्यालय में बेहद संवेदनशील मामला सामने आया था। जिसमें कुछ छात्राओं ने एक शिक्षक पर उनके साथ छेड़छाड़ और अभद्र टिप्पणी के आरोप लगाए गए थे। अभिभावकों ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी अल्मोड़ा, जिला शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर की थी और शिक्षक के खिलाफ़ कार्यवाही की मांग की थी, मामला उजागर होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। इस दौरान कुछ क्षेत्रीय लोगों द्वारा लगातार छात्राओं पर दबाव बनाकर उनके बयानों को बदलवाने की कोशिश भी की जा रही थी लेकिन कुछ छात्राएं और अभिभावक बिना दबाव में आये कार्यवाही की मांग पर डटे रहे। खंड शिक्षा अधिकारी हरेंद्र शाह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस से जांच कर अग्रिम कार्यवाही करने का आग्रह किया। इधर भतरौजखान थाना पुलिस के अनुसार एसएसपी साहब के आदेश होते ही पुलिस टीम विद्यालय भेजकर पूरे प्रकरण की जानकारी ली गयी है, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ़ कार्यवाही करते हुए संबंधित धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    वैन में यौन उत्पीड़न मामला के बाद अब चालकों के सत्यापन का लिया निर्णय

    देहरादून में स्कूली वाहनों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर उठाए गए सवालों और यौन उत्पीड़न की बढ़ती शिकायतों के मद्देनजर परिवहन सचिव ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सभी स्कूल वैन संचालकों की बैठक बुलाई गई है और चालकों का सत्यापन किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। स्कूली वाहनों में बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल और यौन-उत्पीड़न की बढ़ती शिकायत का संज्ञान लेकर सचिव परिवहन/आयुक्त बृजेश कुमार संत ने आरटीओ को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। दून शहर के पटेलनगर थाना क्षेत्र में स्कूली वैन में छात्रा के साथ चालक द्वारा यौन-उत्पीड़न की घटना के बाद सचिव परिवहन ने स्कूली वाहन चालकों व परिचालकों के सत्यापन का निर्देश दिया है।इसी के अंतर्गत आरटीओ (प्रवर्तन) शैलेश तिवारी ने आज गुरुवार को आरटीओ कार्यालय में सभी स्कून वैन संचालकों की बैठक बुलाई है। इसके बाद चालकों का सत्यापन किया जाएगा। चालकों व परिचालकों का आपराधिक इतिहास जुटाने व उनके चरित्र-सत्यापन की जिम्मेदारी पुलिस की होगी।

    By D S Sijwali

    Work on Mass Media since 2002 ........

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *