Almora नगर की व्यवस्थाएं चर मरा गई हैं और लगता है कि अधिकारी वर्ग आराम तलबी में तल्लीन- युशुफ तिवारी
कई इलाकों से लेकर स्ट्रीट लाइट तक की बिजली ठप
भारत की जनवादी नौजवान सभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के जिला संयोजक युसूफ तिवारी ने जिला प्रशासन को एक खुला पत्र जारी करते हुए कहा है कि नगर की व्यवस्थाएं चर मरा गई हैं और लगता है कि अधिकारी वर्ग आराम तलबी में तल्लीन है। नगर की मेन मार्केट (लाल बाजार शेर तिराहा , कारखाना बाजार, कचहरी बाजार खजांची मोहल्ला) आदि मोहल्ले में स्ट्रीट लाइट कई दिनों से बंद है लेकिन किसी भी जिम्मेदार या विभाग से संबंधित अधिकारी को इतनी फुर्सत नहीं है कि इसकी सुध ले ले । बाजार में स्थित जिला अस्पताल एवं महिला अस्पताल में रात को इमरजेंसी में जाने वालों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वही मोहल्ले में भी स्थिति बद से बत्तर है। कचरी बाजार स्थित मल्ला दन्या, मल्ला राजपुर एवं नयाल खोल के कुछ इलाके में कल शाम लगभग 6:30 बजे से विद्युत व्यवस्था ठप है लेकिन हाइडिएल कंप्लेंट ऑफिस का नंबर उठ नही रहा है ।ना ही कोई सक्षम अधिकारी फोन उठाने को तैयार है एवं जनता इस ठंड के मौसम में अंधेरे में बैठी है वहीं दूसरी ओर छात्र छात्राएं जो की बोर्ड एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं विद्युत आपूर्ति सुचारू नहीं होने के कारण पढ़ाई से वंचित है। नागर निकाय चुनाव में मसरूफ मेर प्रत्याशी एवं वार्ड पार्षद भी विकास के वादों में इतना व्यस्त है कि उनका भी ध्यान इस समस्या की ओर नहीं है। नौजवान सभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के जिला संयोजक युसूफ तिवारी ने कहा कि यदि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो जनता को साथ लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों का गिराव किया जाएगा तथा विभागों की तालाबंदी की जाएगी।।
