• Thu. Nov 21st, 2024

    वेब फ़ास्ट न्यूज़

    पल- पल की खबर, पल भर में . . .

    सेना की भर्ती में पिथौरागढ़ पहुंचने के लिए मची होड़, अब दानपूर में 26 नवंबर से मौका

    ByD S Sijwali

    Nov 20, 2024

    पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ में प्रादेशिक सेना की भर्ती में शामिल होने के लिए यूपी से पांच हजार से अधिक युवा पहुंचे। इससे नगर में अफरातफरी का माहौल रहा। युवाओं ने पिथौरागढ़ जाने वाले ट्रक, टैक्सी और बस किसी को भी नहीं छोड़ा। सेना की ओर से पिथौरागढ़ जिला प्रशासन को इस संबंध में एक पत्र भेजा गया है। जिसमें यह जानकारी दी गई है कि जो युवा भर्ती में शामिल नहीं हो पाए उन्हें निराश होने की जरुरत नहीं है। उन्हें 26 नवंबर से 1 दिसम्बर तक बिहार के दानापुर में आयोजित होने वाली भर्ती में शामिल होने का मौका मिलेगा। पत्र के आधार पर पिथौरागढ़ के डीएम विनोद गोस्वामी ने चम्पावत, अल्मोड़ा, नैनीताल और उधमसिंह नगर के जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर इन जिलों में फंसे युवाओं तक ये जानकारी पहुंचाने की अपील की है।टनकपुर के उपजिलाधिकारी आकाश जोशी ने बताया कि टनकपुर में युवाओं की बड़ी संख्या जमा हो गई है, जो पिथौरागढ़ पहुंचने के लिए मारामारी कर रहे थे। इसके मद्देनजर अतिरिक्त बसों का इंतजाम किया गया है। इसके साथ ही पिथौरागढ़ जिलाधिकारी से प्राप्त जानकारी के आधार पर उन्हें बिहार के दानपुर में होने वाली भर्ती के बारे में बताया जा रहा है। युवा सुबह से वाहनों को रोककर उनमें चढ़ते रहे। पांच रोडवेज बसों के पीछे के शीशे तोड़कर युवा उनमें घुसे। वहीं जिला प्रशासन ने मुनादी कराकर भर्ती बिहार के दानापुर में 26 नवंबर से एक दिसंबर तक बढ़ने और उसमें यूपी के युवाओं को शामिल होने का मौका देने की जानकारी साझा की है। पिछले चार दिन से पिथौरागढ़ में हो रही सेना भर्ती में मध्य प्रदेश, बिहार, यूपी के युवा टनकपुर से होकर जा रहे हैं। इनमें ट्रेन से आने वाले युवा टनकपुर से टैक्सी और बसों से जा रहे हैं। ट्रेनों से सोमवार को जहां चार हजार युवा पहुंचे वहीं बस, टैक्सियां भी कम पड़ गईं और उन्हें होटल पैक होने से रेलवे स्टेशन, दुकानों के बाहर, पार्क आदि में रात बितानी पड़ी। रातभर पुलिस और प्रशासन को भी मशक्कत करनी पड़ी। मंगलवार सुबह बस्तिया के पास तक करीब पांच किमी हाईवे तक युवाओं की भीड़ दिखी और रोडवेज स्टेशन में बस आते ही वह उसमें टूट पड़े। नगर में जगह-जगह जाम लगता रहा। एसडीएम आकाश जोशी, एआरटीओ नरेंद्र गौतम दूसरे दिन भी सड़कों पर उतर कर बस और वाहनों की व्यवस्था में जुटे रहे। प्रभारी कोतवाल सुरेंद्र गौतम पुलिस टीम के साथ जगह-जगह लगते जाम को खुलवाने में जुटे। एआरटीओ गौतम ने बताया कि पिथौरागढ़ और टनकपुर डिपो की दो-दो बसों के पीछे के शीशे तोड़कर युवा घुसे। इसमें ककराली गेट पर तीन और रोडवेज स्टेशन में एक बस के शीशे तोड़े गए। प्रभारी कोतवाल ने बताया कि सुबह पांच बजे रोडवेज स्टेशन के पास युवाओं ने जाम लगा दिया। उन्हें बमुश्किल शांत किया। ककराली गेट, पीलीभीत चुंगी, पिथौरागढ़ चुंगी में युवाओं का ही बोलबाला रहा। पुलिस जाम खोलने के लिए तैनात रही। ट्रक, बस आते ही टूट पड़ने से अफरातफरी मचती रही। इस बीच खासी संख्या में युवा ट्रेन से लौटते भी नजर आए।

    All type of Computer Works and All Types of govt application etc work

    By D S Sijwali

    Work on Mass Media since 2002 ........

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *