धौलछीना पुलिस ने ट्रक चालक के साथ लड़ाई-झगड़ा कर रहे 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।
बीते 19 मई की रात्रि में डायल 112 से थाना धौलछीना में सूचना प्राप्त हुई कि बाड़ेछीना में कुछ लोग एक ट्रक चालक के साथ लड़ाई झगड़ा कर रहे है।
सूचना पर धौलछीना पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची तो 03 व्यक्ति (दिगंबर, हिमांशु व अमित) ट्रक चालक मोहन सिंह के साथ लड़ाई - झगड़ा कर मारपीट पर उतारू थे। पूछताछ की गई तो ट्रक चालक द्वारा बताया कि उक्त तीनों द्वारा उसकी गाड़ी रोकी गई, गाड़ी नहीं रोकने पर जबरदस्ती रोककर लड़ाई झगड़ा करने लगे। उक्त तीनों को समझाने का प्रयास किया गया तो ट्रक चालक पर आरोप प्रत्यारोप लगाने लगे और समझने को तैयार नहीं थे, मौके पर शान्ति व्यवस्था व किसी प्रकार की अप्रिय घटना के दृष्टिगत तीनों व्यक्तियों को धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी गयी। गिरफ्तार व्यक्ति दिगम्बर सिंह, उम्र- 26 वर्ष ,हिमांशु देवड़ी उम्र- 21 वर्ष ,अमित देवड़ी, उम्र- 28 वर्ष ,तीनों अल्मोड़े के रहने वाले हैं।
धौलछीना पुलिस टीम में उ0नि0 बलवीर सिंह, हे0का0 सुरेन्द्र सिंह, हे0का0 धीरेन्द्र बड़ाल, कानि0 धनी राम, और एचजी गोबर सिंह शामिल रहें।
