उपजिला मजिस्ट्रेट द्वाराहाट जयवर्धन शर्मा ने बताया कि तहसील चौखुटिया अन्तर्गत 28 जनवरी 2022 को समय राात्रि लगभग 6ः30 बजे वाहन जे0सी0बी0 मशीन संख्या यू0के0-04सी0बी0 5932 ग्राम असेटी के समीप दुर्घटनाग्रस्त होकर खीडा-माइथान मोटर मार्ग से रामगंगा नदी में गिर गयी थी। उक्त वाहन में जोसीबी चालक सहित एक अन्य व्यक्ति सवार था, जिसमें जेसीबी सहायक की मौके पर ही मृत्यु हो गयी तथा जेसीबी मशीन चालक घायल हो गया जिसे हायर सेन्टर रेफर कर दिया गया था।
20 जनवरी या उससे पूर्व साक्ष्य पेश कर सकते है
उन्होंने बताया कि जिला मजिस्ट्रेट अल्मोड़ा द्वारा वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों की मैजिस्ट्रीयल जॉच हेतु उन्हें जॉच अधिकारी नामित किया है। उन्होंने बताया कि उक्त वाहन दुर्घटना के सम्बन्ध में जो कोई व्यक्ति जानकारी रखता हो और लिखित या मौखिक रूप से साक्ष्य देना चाहते हो तो वे दिनांक 20 जनवरी, 2023 को अथवा इससे पूर्व किसी भी कार्य दिवस को उपजिला अधिकारी कार्यालय/न्यायालय तहसील चौखुटिया में उपस्थित होकर मेरे समक्ष प्रस्तुत कर सकते है।
