अल्मोड़ा की युवती की सड़क पार करते समय दुर्घटना में मौत :: Almora’s young lady died in an accident while crossing the road
हल्द्वानी के देवलचौड़ क्षेत्र में गंगू ढावा के पास बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 23 वर्षीय युवती की मौत हो गई। मृतका की पहचान गंगा कैड़ा के रूप में हुई है, जो अल्मोड़ा जनपद के बाड़ेछीना क्षेत्र की निवासी थी। वह वर्तमान में हल्द्वानी में अपने मामा-मामी के साथ रह रही थी और दिल्ली से लौट रही थी। हादसा तब हुआ जब वह सड़क पार कर रही थी, इसी दौरान यूके 06- टीए- 8192 नंबर की यूरो टैक्सी कार ने उसे टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल युवती को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।वही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर कार को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।