रविवार को नैनीताल में आयोजित एकदिवसीय रैपिड ओपन शतरंज प्रतियोगिता में शारदा पब्लिक स्कूल की छात्रा शतरंज खिलाड़ी वर्णिका डालाकोटी ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए बेस्ट वुमेन शतरंज खिलाड़ी का खिताब अपने नाम किया।
प्रतियोगिता में 100 से भी अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। वर्णिका ने कुल 7 राउंड में से 4 राउंड में जीत दर्ज की।
यह एक दिवसीय सतरंग रैपिड शतरंज प्रतियोगिता पर्वतीय सांस्कृतिक समीति नैनीताल के द्वारा आयोजित की गई थी प्रतियोगिता में देश के कई राज्यों सहित नेपाल के खिलाड़ियों ने भी प्रतिभाग किया था। वर्णिका इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्रधानाचार्य विनीता शेखर लेखचौरा “ने हर्ष व्यक्त किया एवं उज्जवल भविष्य की कामना की
।
All type of Computer Works and All Types of govt application etc work