उत्तरकाशी -राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कार्यरत आशा फैसिलेटरो के शिष्टमंडल मंडल ने आज जिला अधिकारी के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत को जटिल समस्यायों के निराकरण हेतु ज्ञापन सौंपा और उत्तरकाशी के आशा फैसिलेटरो के शिष्टमंडल ने स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत से अपनी जटिल समस्यायों के बारे में व नयूतम भत्ते व बीस दिन की मबोलीटी को तीस दिन किये जाने में बातचीत की।
आशा फैसिलिटेटर के शिष्टमंडल मंडल के सदस्यों ने उत्तरकाशी के दुर्गम स्थानों में आशा कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग या अन्य स्वास्थ्य बिभाग संबंधित कार्य के लिए जाने के लिए जो भता दिया जा रहा ये इस मंहगाई में न्यूनतम है जिससे आशा फैसिलिटेटरो को अपने घर परिवार का दिनचर्या चलाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
उत्तरकाशी में 627आशाओ के 37आशा फैसिलिटेटर है लंबे समय से इन आशा फैसिलेटरो ने अपनी जटिल समस्यायों के निराकरण हेतु शासन प्रशासन को अवगत कराया लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकला।
सरिता रावत,मंजु सलोनी, कबिता देवी, कुसुम रावत, गीता नौटियाल, आदि महजूद रहे।
कार्डियक यूनिट का लोकार्पण
वहीं स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने आज उत्तरकाशी में 2 करोड़ 69 लाख से नव निर्मित मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय और 85 लाख की लागत से स्थापित कार्डियक यूनिट का लोकार्पण किया।
कार्डियक यूनिट स्थापित होने से हृदय रोग से सम्बंधित मरीजों का ईलाज यहीं हो सकेगा।