• Tue. Oct 21st, 2025

    बागेश्वर- पौंसारी गांव में फटा बादल, दो की मौत, तीन लोग लापता

    बागेश्वर। बागेश्वर जिले में मानसूनी बारिश से भारी नुकसान हो रहा है। कपकोट तहसील क्षेत्र के कनलगढ़ घाटी में बारिश ने तबाही मचाई है। पौंसारी में अतिवृ​ष्टि से दो लोगों की मौत हो गई है। तीन लोग लापता बताए जा रहे हैं। प्रशासन की टीम मौके पर राहत कार्य कर रही है। बरामद शव महिलाओं के बताए जा रहे हैं। तीनों लापता पुरुष होने की सूचना है। खबर अपडेट की जा रही है। बादल फटने से घरों में मलबा घुस गया, जिसके कारण दो परिवार प्रभावित हुए है। पहला परिवार: रमेश चंद्र जोशी (लापता), उनकी पत्नी बसंती देवी (शव बरामद), बेटा गिरीश (लापता) तथा बेटा पवन (सुरक्षित)। दूसरा परिवार: पूरन जोशी (लापता) तथा उनकी मां बचुली देवी (शव बरामद)। आपदा में पशुओं के साथ-साथ खेतों को भी नुकसान पहुँचा है। गाँव की सड़क, छोटी पुलिया एवं रास्ते भी टूटकर क्षतिग्रस्त हो गए हैं।वर्तमान में एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर पहुँचकर खोजबीन एवं राहत कार्य में जुटी हुई हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *