बागेश्वर में बीते गुरुवार को एक माँ ने तीन बच्चों सहित मौत को गले लगा लिया था। गुरुवार की देर रात शहर से लगभग तीन किमी दूर घिरौली जोशीगांव में किराये के कमरे में रह रही 35 वर्षीय नंदी देवी, उसकी बेटी 14 वर्षीय अंजलि, आठ वर्षीय कृष्णा और छह माह के भास्कर उर्फ भावेश का सड़ा शव पुलिस ने घर से बरामद किया था ।
बागेश्वर में तीन बच्चों समेत महिला की मौत मामले में अब नया मोड़ सामने आया है। जानकारी मिली है कि महिला ने आर्थिक तंगी और देनदारी से परिवार के परेशानी का सामना करने के चलते बच्चों समेत मौत को गले लगा लिया।
छानबीन के दौरान पुलिस को 6 पन्नों का सुसाइड नोट मिला है। जिसमें महिला ने अपनी और बच्चों के आत्महत्या के लिए स्थानीय पुलिस और कर्ज वसूली वालों के मानसिक उत्पीड़न को जिम्मेदार बताया है। सुसाइड नोट महिला के हवाले से उसकी बेटी ने लिखा है।एसपी हिमांशु कुमार वर्मा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस को एक सुसाइड नोट प्राप्त हुआ है, जिसे महिला की तेरह साल की बेटी अंजलि द्वारा लिखा गया है। सुसाइड नोट में महिला की ओर से आर्थिक तंगी और देनदारी से परिवार के परेशान रहने जैसी बात लिखी है। अंजलि ने लिखा है कि उसकी मां नंदी देवी इसे लेकर मानसिक रूप से परेशान और दबाव में थी। पिता भूपालराम कर्ज वसूली के लिए घर पर आ रहे लोगों से परेशान थे। एसपी ने बताया कि मामले की विवेचना कपकोट कोतवाली और सीओ को सौंपी गई है। स्थानीय पुलिस के स्तर से लापरवाही के आरोप की विभागीय जांच की जा रही है। सुसाइड नोट की भी जांच कराई जा रही है।
छह पेज का सुसाइड नोट में स्थानीय पुलिस पर सहयोग नहीं करने और कर्ज वसूली के लिए घर पर आने वालों के नाम लिखे गए हैं। बागेश्वर के एसपी हिमांशु कुमार वर्मा ने बागेश्वर के कोतवाली प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है।
गौरतलब है कि इस घटना में पोस्टमार्टम के लिए प्रशासन ने डाक्टरों का पैनल गठित किया, जिसमें डा. राजीव उपाध्याय, डा. राहुल मिश्रा और डा. रीमा उपाध्याय शामिल रहीं। पुख्ता साक्ष्य के लिए पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी कराई गई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंपा दिया। सरयू-गोमती संगम पर तीन की चिताएं एक साथ जलीं। छह माह के मासूम को दफनाया गया। गमगीन माहौल में स्वजन और ग्रामीण देर रात घर को लौटे।