• Tue. Dec 2nd, 2025

    भातखण्डे संगीत महाविद्यालय छात्रों देंगे कथक, भरतनाट्यम, सितार एवं गायन की प्रस्तुति

    अल्मोड़ा : प्रधानाचार्य भातखण्डे हिन्दुस्तानी संगीत महाविद्यालय डा0 चन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के सुअवसर पर दिनॉंक 06 नवम्बर को अपरान्ह् 02 बजे से उदय शंकर नृत्य एवं नाट्य अकादमी फलसीमा, अल्मोड़ा में भातखण्डे हिन्दुस्तानी संगीत महाविद्यालय में अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं द्वारा हमारी सांस्कृतिक धरोहर और शास्त्रीय संगीत जिसके अन्तर्गत कथक, भरतनाट्यम, सितार एवं गायन की प्रस्तुति दी जायेगी। उन्होंने आज जनता से अनुरोध किया है कि इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ायें।

    By D S Sijwali

    Work on Mass Media since 2002 ........

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *