जयकरों से गूंज उठा मार्ग
अल्मोड़ा -भिकियासैंण माईथान दुर्गा देवी समिति जैंठा की देवी जातरा 5 किलोमीटर पैदल राम गंगा स्नान के लिए प्रस्थान हुई। मां दुर्गा समिति जैंठा की देवी का 11दिवसीय पूजा अर्चना करने के बाद बुधवार को जैंठा देवी से भिकियासैंण होते हुए राम गंगा झूला पुल के लिए साज बाज व मात्र शक्ति के द्धारा कुमाऊं रीति रिवाज के साथ विधि विधान से सैकड़ों लोगों के साथ राम गंगा में देवी देवताओं को स्नान कराया।
मां दुर्गा समिति जैंठा देवी का का पांच किलोमीटर पैदल यात्रा के साथ 11दिवसीय पूजा का समापन किया। ये पूजा 19 जून को शुरू हुई व 28 जून को समापन किया गया।
29 जून को भिकयासैड के क्षेत्रीय जनता व श्रद्धांओ के द्धारा विशाल भंडारे का आयोजन कर अपने- अपने रिश्तेदारों व क्षेत्र के पड़ोसियों को आमंत्रित किया गया।
प्रताप सिंह नेगी समाजिक कार्यकर्ता ने बताया अल्मोडा प्राचीन काल से एक सांस्कृतिक नगरी के नाम से प्रसिद्ध है। यहाँ देवी देवताओं के नाम से अलग ही पहचान है।