• Sun. Feb 23rd, 2025

    केवल बंदरबांट करने के उद्देश्य से विभाग और विभाग के अधिकारी बिल्डिंगों का निर्माण कर रहे-बिट्टू कर्नाटक

    निर्माण निगम की लापरवाही बर्दाश्त योग्य नहीं,दोषी अधिकारियों पर तत्काल हो कार्यवाही- कर्नाटक


    अल्मोड़ा। उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम की लापरवाही से चार करोड़ रुपए से बने मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों के आवासीय भवन जिनको बने हुए अभी छ: वर्ष भी नहीं हुए खतरे की जद में आ गए हैं और इसके लिए पूरी तरह से जिम्मेदार हैं।

    उत्तर प्रदेश निर्माण निगम के लापरवाह अधिकारी जिन पर कठोर कार्यवाही होनी चाहिए।यह कहना है उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक का।श्री कर्नाटक ने आज प्रेस को जारी एक बयान में कहा कि मेडिकल कॉलेज की ऊंची -ऊंची इमारतें बना रहे उत्तर प्रदेश निर्माण निगम के अधिकारी और संबंधित शायद ये भूल गए हैं कि जो करोड़ों रुपए की बिल्डिंग मेडिकल कॉलेज में बन रही है यह जनता की गाड़ी कमाई की है।उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि निर्माण निगम के पास कोई तकनीक ही नही है।

    केवल बंदरबांट करने के उद्देश्य से विभाग और विभाग के अधिकारी बिल्डिंगों का निर्माण कर रहे हैं और यह भी नही देख रहे है कि इस निर्माण कार्य में पूर्व में बनी बिल्डिंगे खतरे की जद में आ रही है।श्री कर्नाटक ने कहा कि पूर्व में भी मेडिकल कॉलेज में इसी तरह की घटना हुए थी किन्तु उस प्रकरण की लीपापोती होने और कोई कार्यवाही न होने के कारण विभाग ने इसे अपनी आदत में शुमार कर लिया जिससे इस घटना की पुनरावृत्ति हुई है।उन्होंने कहा कि निर्माण निगम के लापरवाह अधिकारी यह न समझें कि वे मनमानी करते रहेंगे और कोई कुछ नही कहेगा।

    बिट्टू कर्नाटक उनसे जनता की एक- एक पाई का हिसाब लेगा

    उन्होंने कहा कि विभाग संभल कर सचेत हो जाय और उक्त प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कर दोषी अधिकारियों को बर्खास्त करे।उन्होंने कहा कि यदि उत्तर प्रदेश निर्माण निगम के अधिकारी ये समझते है कि वे जनता के करोड़ों रुपए की बंदर बांट करके उत्तर प्रदेश निकल जायेंगे तो वे स्पष्ट रूप से समझ लें कि बिट्टू कर्नाटक उनसे जनता की एक- एक पाई का हिसाब लेगा।उन्होंने निर्माण निगम और प्रशासन को पंद्रह दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि इस प्रकरण की अविलंब जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही नही की गई तो पंद्रह दिन के पश्चात् वे उत्तर प्रदेश निर्माण निगम के कार्यालय में धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।

    जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी विभाग और प्रशासन की होगी।उन्होंने कहा कि निर्माण निगम के अधिकारी कुंभकर्ण की नींद में सोए हुए हैं ।अभी तक बिल्डिंगे मेडिकल कॉलेज को हस्तांतरित भी नही हुई और अभी से भवन खतरे की सीमा को पार कर गए हैं।उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा के लिए अति महत्वपूर्ण इस मेडिकल कॉलेज में यदि निर्माण निगम के अधिकारियों ने उच्च तकनीक का प्रयोग कर कार्य किया होता तो आज ये स्थिति नही आती कि एक बिल्डिंग के बनने से दूसरी बिल्डिंग को खतरा उत्पन्न होता।

    उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश निर्माण निगम के लिए बड़ी शर्म की बात है कि करोड़ों रुपयों से बनी बिल्डिंग छ: वर्ष में ही खतरा बन जा रही है।श्री कर्नाटक ने कहा कि ये बड़ा गंभीर विषय है।उक्त प्रकरणों को देखकर लगता हैं कि निर्माण निगम के पास या तो काबिल इंजीनियर नही है या किन्ही कारणों से निर्माण निगम के इंजीनियरों ने आंख में पट्टी बांध रखी है।उन्होंने कहा कि ये पट्टी कौन से कागज से बनी है ये तो जांच के बाद ही सामने आ पाएगा।उन्होंने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि अल्मोड़ा की जनता के लिए स्वास्थ्य सुविधाओ के हिसाब से बेहद आवश्यक इस मेडिकल कॉलेज में किसी भी प्रकार की कोताही वे बर्दास्त नही करेंगे।

    उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश निर्माण निगम के अधिकारी इस गलतफहमी से बाहर निकले कि इस बंदरबांट में उनके तथाकथित आका उन्हे बचा लेंगे।श्री कर्नाटक ने कहा कि विभाग संभल जाए वर्ना जिस दिन वे जनता को लेकर निर्माण निगम की पोल खोलने पर आयेंगे तो न सेवानिवृत हुए अधिकारी बच पाएंगे और न ही स्वयं को सर्वे सर्वा समझ रहे वर्तमान निर्माण निगम के अधिकारी।

    All type of Computer Works and All Types of govt application etc work

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *