हल्द्वानी। संदिग्ध परिस्थितियों के चलते एक युवती ने गोला पार बाईपास पर बने गोलापुल से लछलांग लगा दी वहां टहल रहे लोगों ने इस की सूचना तत्काल थाना बनभूलपुरा को दी आनन-फानन में मौके पर बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और युवती को स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल उपचार के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल भिजवाया थाना अध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि युवती का उपचार चल रहा है।
और उसकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं नीरज भाकुनी ने बताया कि जल्द ही उसकी शिनाख्त हो जाएगी थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि युवती की उम्र लगभग 20 से 25 वर्ष आंकी जा रही है। उन्होंने बताया कि शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं इसके बारे में आसपास के लोगों से भी जानकारी जुटाई जा रही है
