• Mon. Oct 20th, 2025

    रिश्वत आरोपी रजिस्टार कानूनगो निलंबित

    ByD S Sijwali

    Sep 30, 2022
    Latest news webfastnews

    अल्मोडा – जिलाधिकारी/नियुक्ति प्राधिकारी वन्दना ने बताया कि उपजिलाधिकारी सल्ट खुमाड़ के पत्र के क्रम में सतर्कता अधिष्ठान सैक्टर नैनीताल हल्द्वानी की ट्रैप टीम ने शिकायतकर्ता हिमांशु जोशी द्वारा हाल तैनाती रजिस्टार कानूनगो अब्दुल हबीब को तहसील सल्ट खुमाड़, जिला, अल्मोड़ा को तहसील कार्यालय में रंगे हाथों रू0 10,000.00 (दस हजार रू0) की धनराशि रिश्वत ग्रहण करते हुए हस्बकायदा जुर्म धारा-7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 (संशोधन 2018) से अवगत कराते हुए गिरफ्तार किया गया था। जिलाधिकारी ने बताया कि उपजिलाधिकारी सल्ट खुमाड़ ने अब्दुल हबीब के विरूद्व सुसंगत धाराओं के तहत कार्यवाही किये जाने की संस्तुति की है, उप जिलाधिकारी, सल्ट खुमाड़ की संस्तुति के आधार पर अब्दुल हबीब को उत्तराचंल सरकारी सेवा (अनुशासन एवं अपील) नियमावली, 2003 यथा संशोधित, 2010 के नियम 4 के तहत तात्कालिक प्रभाव से निलम्बित की कार्यवाही की गई।

    By D S Sijwali

    Work on Mass Media since 2002 ........

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *