मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बुधवार को प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक हुई। बैठक में 52 प्रस्ताव रखे गए। राज्य की स्टार्टअप नीति 2023 को मंजूरी दे दी गई है। जबकि विधानसभा का सत्र 13 से 18 मार्च के बीच गैरसैण के भराड़ीसैण में होगा।
कैबिनेट फैसलों की जानकारी देते हुए मुख्य सचिव एसएस संधु ने बताया कि पिथौरागढ़ के नैनीसैनी एयरपोर्ट को एयरफोर्स को ट्रांसफ़र करने के लिए कैबिनेट ने सैद्धांतिक सहमति दे दी है।
आपदा प्रबन्धन एवं पुनर्वास विभाग के अंतर्गत जोशीमठ क्षेत्र के आपदा प्रभावित परिवारों / व्यक्तियों की भूमि तथा भवनों के मुआवजे तथा विस्थापन के सम्बन्ध में प्रस्तावित नीति को कैबिनेट ने किया अनुमोदित।

- रेरा के ढांचे में कुल 31 पद सृजित किए गए हैं।
- -नकल रोधी कानून को कैबिनेट ने प्रदान किया अनुमोदन।
- -दिव्यांगजन बच्चों की शिक्षा के लिए स्कूल खोले जाने को लेकर देहरादून जनपद के पुरकुल क्षेत्र में कुल 3000 वर्ग मीटर सरकारी भूमि दिए जाने को मंजूरी।
- -मसूरी में लोनिवि गेस्ट हाउस में मल्टी स्टोरी पार्किंग को 15 मीटर ऊंचाई तक कि शिथिलता प्रदान की गयी, 400 वाहनों की पार्किंग का होगा निर्माण।
- -ऋषिकेश एम्स की एक ब्रांच किच्छा में खोली जानी है। इसके दृष्टिगत एम्स की एक किमी की परिधि में मास्टर प्लान बनेगा। अगले 3 महीने में मास्टर प्लान होगा तैयार। तब तक इस क्षेत्र में नए निर्माण पर रोक।
- -राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सहसपुर को स्किल हब बनाया जाएगा।
- -राज्य की खेल नीति में विद्यमान सीएम खेल विकास निधि से खिलाड़ियों को धन आवंटित करने हेतु मुख्य सचिव की अध्यक्षता में 6 सदस्य समिति गठित की गई।
- -वर्ष 2023 हेतु राज्य की स्टार्ट अप नीति तय की गई है।
- -Msme के तहत निजी क्षेत्र में औद्योगिक संस्थानों की स्थापना की जाएगी। प्राइवेट इन्वेस्टमेंट को प्रमोट करने के लिए नीति लाने को मंजूरी।
- -राज्य में एसडीएम के 26 नए पद सृजित किए जाने को मंजूरी।
- -नागरिक उड्डयन विभाग के अंतर्गत नैनी सेनी एयरपोर्ट का संचालन वायु सेना करेगी।
- -भारत सरकार के उपक्रम बेसिल को इमपैनल करने को मंजूरी।
- -हाई अल्टीट्यूट खेलों के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित होंगे
- -पर्वतारोहण के लिए इनर लाइन परमिट को ऑनलाइन किया जाएगा ।
- -पर्यटन विभाग के माध्यम से Gmvn और kmvn का होगा विलय।
- -कम्युनिटी रेडियो को हर जगह विकसित किया जाएगा।
- -नैनीताल की मॉल रोड की तर्ज पर अल्मोड़ा के पटाल बाजार को विकसित किया जाएगा।
- -शहरी क्षेत्र में पार्क, सड़क, दुकान को स्थानीय या पहाड़ी शैली में विकसित किया जाएगा
- -देहरादून की तर्ज पर दूसरे शहरों में गो-डाउन आदि शहर से बाहर किए जाएंगे शिफ्ट।
- -जिला योजना में अब 3 लाख से कम के काम नहीं लिए जाएंगे
- -एक्सीडेंटल डेथ को रोकने के लिए सड़कों पर क्रैश बैरियर लगाए जाएंगे।
- -वन विभाग रोजगार सृजन की योजना बनाएगा।
- -4 व्हीलर के साथ 2 व्हीलर एम्बुलेंस भी प्रोत्साहित की जाएगी।
- -नेपाल से लगे सीमांत क्षेत्र गूंजी में उपतहसील बनेगी।
- दिनांक 16-17 दिसम्बर, 2022 को आयोजित एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर्स कॉन्फ्रेंस (AOC) के महत्वपूर्ण बिन्दु मा0 मंत्रीपरिषद् के विचारार्थ / अनुमोदनार्थ प्रस्तुत किए गए।
