आज तड़के सल्ट पुलिस टीम की सतर्कता से इंडिगो कार से तस्करी कर रहा चालक लगभग 2 लाख के गांजे के साथ गिरफ्तार, कार सीज
कार में घरेलू सामान बताकर पुलिस को इधर-उधर की बातों में उलझाने की होशियारी भी रह गयी धरी
एसएसपी अल्मोड़ा के सख्त निर्देशों पर नशा तस्करों पर कार्यवाही अनवरत जारी
देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा नशे के विरुद्ध जीरो टाँलरेन्स की नीति अपनाकर जनपद के समस्त थाना प्रभारियों एवं एएनटीएफ/एसओजी टीम को नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश पर लगातार नशा तस्करों की गिरफ्तारी की जा रही है।
अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह व सीओ रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सल्ट प्रमोद पाठक के नेतृत्व में आज दिनांक 7.06.2025 की तड़के सल्ट पुलिस टीम द्वारा मरचूला चैक पोस्ट पर रामनगर की ओर जा रही इन्डिगो कार संख्या- UK01-A-5977 चैक किया गया और चालक से कार की पिछली सीट पर रखे प्लास्टिक के कट्टे रखे सामान के बारे में पूछा तो घरेलू सामान है कहने लगा शक होने पर चैक किया तो कट्टे में 7.675 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ । तत्पश्चात थाना सल्ट में FIR NO- 12/25 धारा 8/20/60 NDPS अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गई और वाहन को सीज किया गया।
अभियुक्त गांजे को थलीसैण से रामनगर ले जा रहा था। गांजा किससे खरीद कर ला रहे थे उसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही हैं। तत्पश्चात् आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी जायेगी।
अभियुक्त का विवरण-
1- अनिल कुमार उम्र 40 वर्ष पुत्र कृपाल सिह निवासी ग्राम भैचिलिम (झाले) पो0 तकुलसारी थाना थलीसैण जिला पौडी गढ़वाल
बरामदगी- 7.675 किलोग्राम अवैध गांजा
कीमत- 1,91,875/- रुपये
थाना सल्ट पुलिस टीम-
1- अ0उ0नि0 लोमेश कुमार,
2- हे0कानि0 दीपक कुमार,
3- हे0कानि0 चन्द्रपाल सिंह
4- कानि0 नरेन्द्र सिंह रौतेला
