बागेश्वर जिले में वर्षा जल संग्रहण के लिये कैच द रेन कार्यक्रम चलाया जाएगा। इसके लिये शिविरों, बैठकों, और जन गोष्ठियों के माध्यम से लोगों को बारिश के पानी को इक्कठा करने के बारे में जानकारी दी जाएगी।
जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने कहा कि वर्षा के जल को ज्यादा से ज्यादा इक्कठा करने के लिये जिले में चाल-खाल, खंतीय, कच्चे टैंक, रिचार्ज पिट और जल कुण्ड बनाये जायें।
उन्होंने अधिकारियों को जल शक्ति अभियान के तहत नदी नालों के संरक्षण, जल स्रोतों के पुर्नजीविकरण और नदियों के कैचमेंट एरिया में पौधरोपण करने के लिये कार्ययोजना बनाने के निर्देश भी दिये।
